Barabanki Hindi News: उत्तरप्रदेश के बाराबंकी से एकअजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर शादी युवक प्रेमिका से मिलने पहुंचा. उसी वक्त उसकी पत्नी भी पहुंच गई. इसके बाद गजब का हुआ ड्रामा...
Trending Photos
Barabanki Latest News/NITIN SRIVASTVA: बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक की दोहरी जिंदगी का खुलासा उस समय हुआ, जब उसने अपनी प्रेमिका से मिलने अस्पताल पहुंचे. युवक की पत्नी ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद वह डर के मारे दो मंजिला इमारत से कूद पड़ा. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई.
घटना घोसियाना इलाके की है, जहां युवक ने अभयनगर स्थित कॉलोनी में अपनी प्रेमिका से मिलने का प्रयास किया. पहले तो प्रेमिका ने मिलने से इंकार कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद युवक फिर से वहां पहुंचा. इस बीच पत्नी को शक हुआ और वह मौके पर पहुंच गई. पत्नी को देखकर युवक बुरी तरह घबराया और जान बचाने के लिए इमारत से कूद पड़ा. घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक नई घटना सामने आई.
अस्पताल में पत्नी और प्रेमिका के बीच विवाद शुरू हो गया, और बात हाथापाई तक पहुंच गई. अस्पताल में करीब एक घंटे तक हंगामा मचता रहा, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. सूत्रों के मुताबिक युवक ने दो शादियां कर रखी थीं. वह एक पत्नी के साथ रहता था, जबकि दूसरी को कॉलोनी में अलग रखा हुआ था. वह छिपकर दूसरी पत्नी से मिलने जाया करता था. इस बार उसकी पहली पत्नी को शक हुआ और उसने उसे पकड़ने की योजना बनाई. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
इसे भी पढे़ं: कोर्ट मैरिज के बाद पलट गई प्रेमिका, प्रेमी ने उठाया ऐसा कदम, वो जिंदगी भर याद रखेगी