देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाले राज्य उत्तर प्रदेश में अब एक और एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के बनने से नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ के साथ कई जिलों को फायदा होगा.
जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा एक्सप्रेसवे
2/13
मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे अब जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा. इससे देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को इस एक्सप्रेसवे के जरिये प्रयागराज तक सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी.
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बनेगा लिंक एक्सप्रेसवे
3/13
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रमुख सड़कों से बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. इसी क्रम में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी के लिए लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा.
गंगा एक्सप्रेसवे के साथ जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी
4/13
इस प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे के बनने से नोएडा स्थित जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी गंगा एक्सप्रेसवे के साथ हो जाएगी.
इतने गांवों से गुजरेगा यह एक्सप्रेसवे
5/13
इसकी लंबाई 83 किलोमीटर होगी और यह एक्सप्रेसवे नोएडा और बुलंदशहर के 57 गांवों से होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेसवे के बनने से नोएडा, बुलंदशहर और मेरठ के लोगों को फायदा तो होगा ही साथ ही नोएडा से प्रयागराज जाने में भी सुविधा होगी.
चार नए लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की योजना
6/13
यूपी सरकार ने राज्य में चार नए लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की योजना बनाई है. यूपी एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन चारों एक्सप्रेसवे की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर ली है.
कितना बजट
7/13
नोएडा से बुलंदशहर होते हुए मेरठ तक जाने वाले इस एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 4 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा.
57 गांवों की जमीन होगी एक्वायर
8/13
नोएडा और बुलंदशहर के 57 गांवों की जमीन इस प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे के लिए चिन्हित की गई है. एक्सप्रेसवे के लिए 1000 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता होगी. यह जमीन किसानों से खरीदी जाएगी या अधिग्रहीत होगी. जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने से गंगा एक्सप्रेसवे की उपयोगिता और बढ़ जाएगी. किसानों को भी फायदा होगा.
बनने हैं चार लिंक एक्सप्रेसवे
9/13
गौरतलब है कि सीएम योगी ने जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक्सप्रेसवे से जोड़े जाने की जरुरत पर बल दिया. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक लिंक एक्सप्रेसवे भी बनाए जाए सकते हैं.
वाया फर्रुखाबाद एक नया लिंक एक्सप्रेसवे
10/13
गंगा एक्सप्रेसवे से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे तक वाया फर्रुखाबाद एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाने और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे भी बन सकते हैं.
कहां से शुरू होगा
11/13
लिंक एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे के 44 किमी प्वाइंट से शुरू होगा. यह बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के 68 गांवों से होकर गुजरेगा. इसमें 17 गांव गौतमबुद्ध नगर और तीन गांव न्यू नोएडा में हैं. लिंक एक्सप्रेसवे के बनने से नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों तक हो जाएगी.
तीन नए एक्सप्रेसवे
12/13
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस के साथ-साथ ये तीन नए एक्सप्रेसवे प्रदेश की तरक्की को तेज करने वाले होंगे. बता दें कि जेवर एयरपोर्ट का निर्माण काम तेजी से चल रहा है. यहां से विमानों की उड़ान इसी साल शुरू हो जाएगी.
डिस्क्लेमर
13/13
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.