ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे फोरलेन रोड होगी. जो बलिया में बिहार बॉर्डर के ह्रदयपुर गांव नंबर 29 से शुरू होता है. यह गाजीपुर जिले के जंगीपुर गांव तक जाता है.
इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 115 किलोमीटर है. इसमें 17 किलोमीटर का स्पर बिहार के बक्सर जिले के लिए बनाया गया है. इसको मिला लें तो एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 132 किलोमीटर होगी.
इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में तीन बड़े पुल भी होंगे. इसके अलावा 16 छोटे ब्रिज, 90 के करीब पुलिया और अंडरपास भी होंगे. एक्सप्रेसवे दो बड़़ी नदियों तमसा और घाघरा को पार करेगा.
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद रोड कनेक्टिविटी बेहतर होगी. गाजीपुर से बलिया तक आना जाना आसान हो जाएगा.
जानकारी के मुताबिक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का 35 फीसदी से ज्यादा काम हो चुका है. बाकी को पूरा करने के लिए भी तेजी से काम चल रहा है. इसे जुलाई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
ग्रामीणों की सुविधा के लिए एक्सप्रेसवे पर 34 अंडरपास बनाए गए हैं. यह गाजीपुर, बलिया, और बक्सर को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे होगा.
एक्सप्रेसवे के निर्माण होने के बाद गाजीपु, बलिया के साथ-साथ बक्सर के बीच यात्रा का समय कम होगा और यात्रियों का सफर सुविधाजनक बनेगा. क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
रोड कनेक्टिविटी बेहतर होने से बलिया, गाजीपुर और छपरा जिलों मं रोजगार के रास्ते खुलेंगे. इसके अलावा आर्थिक और सामाजिक विकास के साथ, आवासीय रियल स्टेट बाजार मिलेगा.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.