Lucknow Latest News: उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर बाबा का बुलडोजर अतिक्रमण के खिलाफ चला. जहां प्रापर्टी डीलरों ने अवैध रूप से सरकारी भूमि पर प्लाटिंग की थी. वहीं लखनऊ-वाराणसी हाईवे के मोहनगंज बाजार क्षेत्र में भी प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कार्रवाई की.
Trending Photos
Lucknow Hindi News: लखनऊ में एलडीए और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. कई स्थानों पर बाउण्ड्रीवाल और अन्य निर्माण ध्वस्त किए गए, जिससे कुल 5.1840 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया. इस अभियान में धावा, पुरसेनी और सोनई कंजेहरा जैसे इलाकों में प्रापर्टी डीलरों द्वारा कब्जे की गई भूमि को खाली कराया गया.
धावा क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ चिनहट पुलिस बल के साथ अभियान चलाया गया. यहां प्रापर्टी डीलरों ने अवैध रूप से सरकारी भूमि पर प्लाटिंग की थी, जिसे जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया. पुरसेनी में तालाब, पशुचर और ऊसर की कुल 3.337 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा मिला, जबकि सोनई कंजेहरा में 0.502 हेक्टेयर पशुचर भूमि पर अतिक्रमण था. इन सभी क्षेत्रों से कुल 5.1840 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराकर सरकारी स्वामित्व में लौटाया गया.
इसके साथ ही लखनऊ-वाराणसी हाईवे के मोहनगंज बाजार क्षेत्र में भी प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कार्रवाई की. कई बार नोटिस देने के बावजूद दुकानदारों ने कब्जा नहीं हटाया था, जिससे प्रशासन ने NHAI अधिकारियों और पुलिस बल के साथ मिलकर बुलडोजर चलाया. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि हाईवे पर अतिक्रमण से यातायात में बाधा आती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है, इसलिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे.
पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. यह अभियान प्रशासन की सख्त कार्रवाई को दर्शाता है, जिससे यह संदेश गया कि अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं:
Lucknow News: खूंखार बाघ ने किया 14वां शिकार, लखनऊ में पुलिस फोर्स पर भारी पड़ा टाइगर, फिर गच्चा खा गया वन विभाग
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!