IITian Baba Expelled: जूना अखाड़े से क्यों निकाले गए 'IITian Baba', जानें किस गलती की मिली सजा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2607694

IITian Baba Expelled: जूना अखाड़े से क्यों निकाले गए 'IITian Baba', जानें किस गलती की मिली सजा

IITian Baba Expelled Fom Juna Akhra: प्रयागराज महाकुंभ में सुर्खियों में आए 'आईआईटीयन बाबा' को जूना अखाड़े से निकाल दिया गया है. उन्हें शिविर और आसपास के क्षेत्र में प्रवेश करने पर प्रतिबंद लगा दिया गया है. 

IITian Baba Expelled: जूना अखाड़े से क्यों निकाले गए 'IITian Baba', जानें किस गलती की मिली सजा

Why IITian Baba Expelled From Juna Akhara: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में चर्चा में रहे आईआईटी वाले साधु बाबा यानी अभय सिंह को अखाड़े से निकाल दिया गया है.'आईआईटीयन बाबा' कहे जाने वाले अभय सिंह को अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के कारण जूना अखाड़े के शिविर और उसके आसपास के क्षेत्र में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि, इस संबंध में जूना अखाड़े के एक सदस्य ने कहा कि वह उनके साथ जुड़े नहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा- "वे हमे बदनाम कर रहे थे. वह कोई साधु नहीं, बल्कि आवारा थे. वह टीवी पर कुछ भी कहते थे. उन्हें बाहर निकाल दिया गया." 

'आईआईटीयन बाबा' को किस गलती की मिली सजा

'आईआईटीयन बाबा' के नाम से मशहूर अभय सिंह पर जूना अखाड़े में आने-जाने पर इसलिए रोक लगा दी गई है क्योंकि उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने गुरु के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया. इसी वजह से उन्हें अखाड़ा शिविर और उसके आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश करने से भी मना कर दिया गया है.

'आईआईटीयन बाबा' ने अपने निष्कासन पर कहा

वहीं, दूसरी ओर आईआईटीयन बाबा ने आखाड़े से निकाले जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तमाम आरोपों से इनकार किया है कि उन्हें अखाड़े से बाहर किया गया है. बता दें कि बाबा (अभय सिंह) ने शुक्रवार को अखाड़े के संतों पर उनके बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाया था. 

IIT बॉम्बे से ग्रेजुएट हैं 'आईआईटीयन बाबा' 

महाकुंभ में श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि विज्ञान भौतिक दुनिया को समझाने में मदद करता है. जीवन की सच्ची समझ आखिरकार व्यक्ति को आध्यात्मिकता के करीब ले जाती है. 36 वर्षीय अभय सिंह ने दावा किया कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की है. 

Trending news