प्रयागराज महाकुंभ में फ्री फुल बॉडी स्कैन, मुफ्त में हजारों रुपये की जांच, मिनटों में ही मिलेगी मेडिकल रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2607739

प्रयागराज महाकुंभ में फ्री फुल बॉडी स्कैन, मुफ्त में हजारों रुपये की जांच, मिनटों में ही मिलेगी मेडिकल रिपोर्ट

Prayagraj kumbh Mela 2025: प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ इस बार कई मायनों में खास बन चुका है. महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था तो कड़ी है ही, साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. चाहे वह पैरों से चलने वाली आटा चक्की हो या ऐसी डिजिटल मशीन जो खड़े होते ही शरीर को स्कैन कर बीमारियों की जानकारी देती है. 

 

Prayagraj kumbh Mela 2025,  kumbh Mela 2025, Mahakhubh 2025

Mahakhubh 2025: महाकुंभ में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी डिजिटल मशीन स्थापित की है. यह मशीन के लोगों के शरीर को स्कैन कर पनप रही बीमारियों की पहचान करती है और स्वास्थ्य सुझाव देती है. इस तकनीक ने श्रद्धालुओं के बीच खासा आकर्षण पैदा किया है.

मशीन का उपयोग बेहद आसान है. व्यक्ति इसके सामने खड़ा होता है और स्वचालित रूप से स्कैनिंग शुरू हो जाती है. कुछ मिनटों में यह बीमारियों की पहचान कर लेती है. यह स्वच्छता और दूषित पानी के प्रभावों पर जागरूकता भी फैलाती है. 

योगा चैलेंज और 'वाटर रन' गेम से बढ़ रही रुचि
मशीन में इंटरएक्टिव फीचर्स भी जोड़े गए हैं. "योगा चैलेंज" में प्रतिभागियों को सही योग मुद्रा के आधार पर अंक मिलते हैं, और विजेताओं को पुरस्कार दिया जाता है. वहीं, "वाटर रन" गेम के जरिए स्वच्छ और दूषित पानी के असर को आभासी अनुभव के माध्यम से समझाया जा रहा है. यह गेम इतना लोकप्रिय हो चुका है कि लोग इसे अपने स्मार्टफोन पर भी डाउनलोड कर रहे हैं. 

महाकुंभ 2025 न केवल धार्मिक आस्था बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रभावशाली माध्यम बन गया है. 

इसे भी पढे़ं: महाकुंभ में जूना अखाड़े के1500 संन्यासी बने नागा , मुंडन-गंगा स्नान के बाद पिंडदान कर मोहमाया त्यागी

Maha Kumbh 2025: जूना अखाड़े से निकाले गए IIT वाले बाबा, पढ़ें इस एक्शन के पीछे की पूरा कहानी

 

Trending news