प्रयागराज महाकुंभ के छठे दिन तक संगम में साढ़े सात करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. शनिवार को छठे दिन भी 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. लोगों की काउंटिंग और ट्रैकिंग के लिए AI कैमरों का इस्तेमाल हो रहा है.
खबर है कि 22 जनवरी को योगी सरकार भी महाकुंभ से ही चलेगी. यानी 22 जनवरी को योगी महाकुंभ में संगम की रेती पर ही सीएम योगी की कैबिनेट बैठक होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को इसकी तैयारी के निर्देश दिये हैं.
शनिवार को आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी भाजपा प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे. राजनाथ सिंह ने सुधाशु त्रिवेदी के साथ गंगा आरती की.
दोपहर को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और राज्यसभा सासंद सुधांशु त्रिवेदी त्रिवेणी संगम में स्नान किया. स्नान के बाद राजनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि संगम में स्नान का ये सौभाग्य मुझे परमात्मा ने दिया है. उन्होंने महाकुंभ के कुशल संचालन के लिए सीएम योगी को बधाई भी दी.
खबर है कि राजनाथ सिंह के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान के लिए आने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक अमित शाह 28 या 29 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ आ सकते हैं. उनका कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा.
महाकुंभ में जहां एक तरफ केंद्रीय मंत्री, राजनेता और बड़ी-बड़ी हस्तियों के आने के सिलसिला बना हुआ है वहीं जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी भी 8 या 9 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ आ सकते हैं. पीएम को महाकुंभ में आने का न्योता दिया था.
प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़ा के 5 हजार संन्यासी नागा साधु बन रहे हैं. शनिवार को जूना अखाड़ा के 5 हजार साधकों की नागा साधु बनने की प्रक्रिया आरंभ हुई. साधुकों ने अपनी और सात पीढ़ियों का पिंडदान किया.
नागा साधु बनने का दूसरा चरण अवधून बनने की प्रक्रिया होता है. संगम पर नागा साधु बनने वाला साधकों के 17 पिंड बनाए गए, जिनमें 16 पिंड उनकी सात पीढ़ियों के और एक उनका पिंड भरा गया.
19 जनवरी की सुबह जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज इन साधकों को मंत्र देंगे. इस दौरान इनकी कठिन साधना चलती रहेगी. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या को तड़के सभी को नागा साधु बनाया जाएगा.
जूना अखाड़ा सभी 13 अखाड़ों में सबसे बड़ा है, जिसमें 5 लाख नागा साधु और महामंडलेश्वर संन्यासी हैं. जानकारी के मुताबिक इस बार महाकुंभ में सात अखाड़ों के 20-25 हजार साधक नागा साधु बनाए जाएंगे. नागा साधुओं को सनातन धर्म का रक्षक माना जाता है.
प्रयागराज में शनिवार को छठे दिन राजस्थान मंडप की स्थापना हुई जिसका दौरा करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे. राजस्थान मंडप में श्रद्धालुओं के निशुल्क भोजन, आवास और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसके साथ ही कुंभ में ISKON की तरफ से भी हर रोज 60, 000 श्रद्धालुओं को प्रसाद और कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.