Prayagraj Mahakumbh Fire: महाकुंभ में झूंसी क्षेत्र में उदासीन कैंप के पास गीताप्रेस के शिविर में आग लग गई. इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. 200 से ज्यादा टेंट जलने की बात कही जा रही है. आग पर काबू पाया लिया गया है. पीएम मोदी ने भी सीएम योगी को फोन किया है.
Trending Photos
Prayagraj kumbh Mela tent Fire: महाकुंभ में झूंसी इलाके में सेक्टर 19 में गीताप्रेस के शिविर में रविवार दोपहर बाद अचानक टेंट में आग लग गई. आग कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया. आग से एक के बाद एक लगभग 200 से ज्यादा टेंट जलकर राख हो गए. टेंट में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया. आगू की सूचना पर फायर बिग्रेड की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तंबुओं से लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया. बताया गया कि लकड़ी की आग जल रही थी, उसी से आग टेंट तक पहुंच गई. सीएम योगी ने भी आग की घटना को संज्ञान लिया है. मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.
आग लगने के बाद मेला अधिकारी विजय किरन भी मौके पर पहुंच गए. साथ ही कई आला अधिकारी भी पहुंच गए. एनडीआरएफ (NDFR) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया. कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आग से एक व्यक्ति झुलस गया है. स्थिति सामान्य है. पैनिक का माहौल न बनाया जाए. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है. बताया गया कि डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.
महाकुंभ में आग की घटना को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने आग की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने राहत और बचाव के निर्दश दिए हैं. बताया गया कि गीता प्रेस के टेंट में आग लगी है. आग लगने के बाद सिलेंडर में धमाके भी हुए. इस वजह से आग फैल गई. जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा ले रहे हैं. डीएम ने कहा कि किसी अखाड़े में आग नहीं लगी है. कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने की वजहों पर जांच की जा रही है.
आग की घटना को पीएम मोदी ने भी संज्ञान लिया है. पीएम मोदी ने सीएम योगी को फोन कर घटना की जानकारी ली है. वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आग की घटना का वीडियो अपलोड कर सवाल उठाए हैं.
देखें आग का वीडियो : Mahakumbh 2025: महाकुंभ में उदासीन कैंप के पास लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर राख
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में दुनिया का सबसे बड़ा यज्ञ, 125 करोड़ आहुति और 11 करोड़ वैदिक मंत्रों से गूंजेगा ब्रह्मांड