प्रयागराज महाकुंभ में कहां हो रहे रामलला के दर्शन, अयोध्या राम मंदिर जाने की जरूरत नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2607939

प्रयागराज महाकुंभ में कहां हो रहे रामलला के दर्शन, अयोध्या राम मंदिर जाने की जरूरत नहीं

kumbh Mela 2025: महाकुंभ में आए भक्त राम मंदिर का दर्शन पाकर भाव-विभोर हैं. वे इसे आध्यात्मिक अनुभव का अनमोल तोहफा मान रहे हैं. रामलला के दर्शन और संगम स्नान ने इस बार महाकुंभ की महिमा को और बढ़ा दिया है. आइए जानते है रामलला की प्रतिमा कहां बनाई गई है?

kumbh Mela 2025, Prayagraj kumbh Mela 2025, kumbh Mela 2025

Prayagraj kumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ में इस बार राम मंदिर की झलक देखने को मिल रही है. विश्व हिंदू परिषद के शिविर में अयोध्या के भव्य राम मंदिर में स्थापित रामलला के बाल रूप की प्रतिमा स्थापित की गई है. काले पत्थर से बनी यह प्रतिमा भक्तों को अयोध्या जैसे अनुभव का अहसास करा रही है. यहां आने वाले भक्तों का कहना है कि संगम स्नान के साथ रामलला के दर्शन उनकी खुशी को दोगुना कर रहे हैं. 

राम मंदिर आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अन्य हिंदू संगठनों की अहम भूमिका रही है. वर्षों के संघर्ष और प्रयासों के बाद अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर तैयार हुआ. इन संघर्षों की याद दिलाने के लिए विहिप ने अपने शिविर में रामलला की प्रतीकात्मक प्रतिमा को स्थान दिया है. 

शिविर में विश्व हिंदू परिषद के संस्थापक अशोक सिंघल की स्मृति में एक स्तंभ भी स्थापित किया गया है, जिसमें राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं. विहिप प्रयाग क्षेत्र के संयोजक शिवम प्रयाग ने बताया कि यह प्रतिमा राम मंदिर निर्माण के लंबे संघर्ष की कहानी को बयां करती है. 

इसे भी पढे़ं: महाकुंभ में जूना अखाड़े के 1500 संन्यासी बने नागा , मुंडन-गंगा स्नान के बाद पिंडदान कर मोहमाया त्यागी

सीएम योगी ने महाकुंभ का लिया हवाई जायजा, संगम क्षेत्र में साधु-संतों से करेंगे मुलाकात

प्रयागराज महाकुंभ में फ्री फुल बॉडी स्कैन, मुफ्त में हजारों रुपये की जांच, मिनटों में ही मिलेगी मेडिकल रिपोर्ट

 

 

 

Trending news