Gorakhpur Latest News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया. जहां पर भाजपा नेता का 13 साल का बेटा घर छोड़कर चला गया. जाने से पहले उसने एक पत्र भी कमरे में लिखा. आइए जानते है उसमें क्या लिखा?
Trending Photos
Gorakhpur Hindi News: गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र में भाजपा नेता शिशिर वर्मा के 13 वर्षीय बेटे ऋषभ वर्मा को रविवार की सुबह रेलवे स्टेशन पर पाया गया. टीटीई यशपाल ने ऋषभ को देखकर भाजपा नेता को सूचना दी, जिसके बाद वह अपनी पत्नी और शाहपुर इंस्पेक्टर के साथ स्टेशन पहुंचे और बेटे को घर ले आए. घर लौटने पर ऋषभ ने नहाकर खाना खाया और फिर सो गया.
कब का है मामला?
ऋषभ शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे खेलने के लिए साइकिल पर निकला था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आया. घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की और उसके कमरे में एक पत्र मिला, जिसमें उसने घर से जाने की बात लिखी थी. उसमें लिखा कि मैं जा रहा हूं. मम्मी-पापा, कृपया मुझे ढूंढने की कोशिश न करें और न ही मेरे दोस्तों को परेशान करें. पुलिस को भी मत बताएं. मैं अपनी मर्जी से जा रहा हूं और जल्द ही लौट आऊंगा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और उसकी तलाश तेज हो गई.
सोशल मीडिया बना सहारा
सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की और शनिवार को पता चला कि वह असुरन से कौवाबाग और गांधी गली के पास था. सोशल मीडिया पर उसकी तलाश के लिए अपील भी की गई, जो वायरल हुई और टीटीई यशपाल ने इसकी सूचना दी.
बीजेपी नेता ने क्या बताया?
ऋषभ के पिता शिशिर वर्मा ने बताया कि उनका बेटा पैसा लेकर नहीं गया था, इसलिए वह भटकता रहा. वह दो दिन से भूखा था और किसी दोस्त के पास नहीं गया क्योंकि उसने पत्र में किसी को न बताने की बात लिखी थी. बेटे के मिलने के बाद शिशिर वर्मा ने सभी का आभार जताया और खासकर पुलिस, टीटीई यशपाल और सोशल मीडिया पर मदद करने वाले लोगों का धन्यवाद किया.
इसे भी पढे़ं: महराजगंज में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 3 की मौत, आगरा में मैक्स पिकअप से टकराई, दो मजदूरों की गई जान
Sitapur News: सीतापुर में कांग्रेस सांसद रेप केस में फंसे, महिला ने सुनाई आपबीती, FIR दर्ज