Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2606871
photoDetails0hindi

डाटकाली के लिए निकलेगा 70 मीटर लंबा नया फ्लाईओवर, सहारनपुर-शामली से कुछ ही घंटे में देहरादून

दिल्‍ली-देहरादून को सहारनपुर से जोड़ा जाएगा. दरअसल, देहरादून में डाटकाली मंदिर के लिए एक नया फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. इसे देहरादून-दिल्‍ली एक्‍सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा.

डाटकाली मंदिर के लिए नया फ्लाईओवर

1/10
डाटकाली मंदिर के लिए नया फ्लाईओवर

बताया गया कि देहरादून में डाटकाली मंदिर के लिए एक फ्लाईओवर प्रस्‍तावित है. इसे सीधे दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ा जाएगा. सहारनपुर की तरफ से आने वाले वाहन यूटर्न लेते हुए नए फ्लाईओवर के रास्ते सीधे डाटकाली मंदिर तक जा सकेंगे. 

यातायात सुगम होगा

2/10
यातायात सुगम होगा

डाटकाली मंदिर के लिए नया फ्लाईओवर बनने के बाद दिल्‍ली-दून एक्‍सप्रेसवे पर भी ट्रैफ‍िक बाधित नहीं होगा. वाहन बिना रुक फर्राटा भर सकेंगे. यातायात सुगम हो सकेगा.  

दिल्‍ली-दून एक्‍सप्रेसवे शुरू होने का इंतजार

3/10
दिल्‍ली-दून एक्‍सप्रेसवे शुरू होने का इंतजार

दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे गणेशपुर से आशारोड़ी तक पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है. अब इसके उद्घाटन की तैयारी है. इसके बाद यहां वाहनों की रफ्तार बढ़ जाएगी. 

अभी जाम का सामना करना पड़ता है

4/10
अभी जाम का सामना करना पड़ता है

दून-दिल्‍ली एक्सप्रेसवे को पार करके डाटकाली मंदिर जाना मुश्किल हो जाएगा. इससे यहां न केवल ट्रैफिक थमेगा, बल्कि सड़क हादसे का भी खतरा रहेगा. लिहाजा, उत्‍तराखंड सरकार ने नया फ्लाईओवर बनाने का प्रस्‍ताव रखा था. 

 

कब बनकर हो जाएगा तैयार

5/10
कब बनकर हो जाएगा तैयार

अब एनएचएआई ने डाटकाली में 70 मीटर लंबे फ्लाईओवर का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए पिलर बनने लगे हैं. माना जा रहा है कि होली के पहले यह फ्लाईओवर बनकर तैयार हो जाएगा.  

70 मीटर लंबा फ्लाईओवर

6/10
70 मीटर लंबा फ्लाईओवर

डाटकाली मंदिर के लिए बनने वाले 70 मीटर लंबे फ्लाईओवर को बनाने में करीब 30 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. यह फ्लाईओवर दो लेन का होगा. एक तरफ से वाहन जा सकेंगे. दूसरी तरफ से वाहन आ सकेंगे. 

दिल्‍ली-दून एक्‍सप्रेसवे को क्रॉस नहीं करना पड़ेगा

7/10
दिल्‍ली-दून एक्‍सप्रेसवे को क्रॉस नहीं करना पड़ेगा

एनएचएआई के अध‍िकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर बन जाने के बाद डाटकाली मंदिर जाने वाले वाहनों को इस एक्सप्रेस-वे को क्रॉस नहीं करना पड़ेगा. वे सीधे यूटर्न लेकर फ्लाईओवर के रास्ते मंदिर तक जा सकेंगे. 

 

340 मीटर लंबी सुरंग भी बनेगी

8/10
340 मीटर लंबी सुरंग भी बनेगी

डाटकाली मंदिर क्षेत्र में 340 मीटर लंबी सुरंग भी तैयार हो चुकी है. यही नहीं, गणेशपुर से डाटकाली मंदिर क्षेत्र तक बरसाती नदी के ऊपर 12 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर भी बनकर तैयार है. इसको जंगली जानवरों की सुरक्षा को देखते हुए बनाया गया है. 

6 घंटे में दिल्‍ली से देहरादून

9/10
6 घंटे में दिल्‍ली से देहरादून

दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे पूरी तरह खुलने के बाद दोनों शहरों के बीच दूरी 210 किमी रह जाएगी. अफसरों का दावा है कि यह सफर ढाई से तीन घंटे में पूरा होगा. अभी दिल्ली जाने में छह घंटे लगते हैं. 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.