Ghaziabad News: झुग्गी बस्तियों पर चला बुलडोजर, गाजियाबाद में सेना की सैकड़ों करोड़ रुपये की जमीन खाली कराई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2599192

Ghaziabad News: झुग्गी बस्तियों पर चला बुलडोजर, गाजियाबाद में सेना की सैकड़ों करोड़ रुपये की जमीन खाली कराई

Ghaziabad Latest News: यूपी के गाजियाबाद में 161 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से बनी 1200 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने का अभियान शुरू किया गया. 

Ghaziabad News

Ghaziabad Hindi News:गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र के चांदमारी इलाके में सेना की 161 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से बनी 1200 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने का अभियान सोमवार से शुरू हुआ. यह झुग्गी-झोपड़ियां पिछले 30 वर्षों से यहां बनी हुई थीं. 

मेरठ कैंट के रक्षा संपदा विभाग के अधिकारियों ने पुलिस और पीएसी बल के साथ मिलकर जेसीबी मशीनों की मदद से इन अवैध निर्माणों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की. अभियान के दौरान स्थानीय निवासियों ने हल्का विरोध दर्ज कराया, लेकिन पुलिस ने सभी को शांतिपूर्ण तरीके से समझाकर स्थिति को नियंत्रण में रखा. 

पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पीएसी बल भी तैनात किया है.  रक्षा संपदा विभाग का कहना है कि यह अभियान अगले तीन से चार दिनों तक जारी रहेगा.  अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए स्पष्ट किया कि यह जमीन सेना के उपयोग के लिए आरक्षित है और इस पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

इसे भी पढे़ं: 
School Closed in UP: गाजियाबाद में भी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद, भयंकर ठंड के बीच यूपी के 20 से ज्यादा जिलों में लागू आदेश

गाजियाबाद में डेढ़ करोड़ का डाका, पुलिस कमिश्नरी से 200 मीटर दूर लुटेरों ने स्टील कारोबारी के घर बोला धावा

 

 

 

Trending news