सीएम योगी के भरोसेमंद अरुणवीर सिंह को मिला 7वां सेवाविस्तार, यमुना अथॉरिटी, फिल्म सिटी-जेवर एयरपोर्ट की बड़ी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2609113

सीएम योगी के भरोसेमंद अरुणवीर सिंह को मिला 7वां सेवाविस्तार, यमुना अथॉरिटी, फिल्म सिटी-जेवर एयरपोर्ट की बड़ी जिम्मेदारी

Yamuna Authority CEO Arunvir Singh gets 7th extension: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह को 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है.

Lucknow News
Yamuna Authority CEO Arunvir Singh: यमुना प्राधिकरण के सीईओ नहीं बदले गए हैं.  एक बार फिर डॉ.अरुणवीर सिंह को सेवा विस्तार मिल गया है. यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के CEO IAS डॉक्टर अरुण वीर सिंह का कार्यकाल एक बार फिर छह महीने के लिए सरकार ने बढ़ा दिया है. अरुणवीर सिंह को 7वीं बार सेवा विस्तार दिया गया है. अरुणवीर सिंह यीडा और जेवर एयरपोर्ट के सीईओ बने रहेंगे. औद्योगिक विकास विभाग ने कार्यकाल बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट जैसी बड़ी जिम्मेदारियां अरुणवीर सिंह के कंधों पर हैं और शायद इसी की अहमियत समझते हुए उन्हें एक बार फिर सेवा विस्तार दिया गया है. 

 2019 से लगातार बढ़ रहा कार्यकाल
डॉ.अरुणवीर सिंह उत्तर प्रदेश लोक सेवा (पीसीएस) के प्रशासनिक अधिकारी थे, लेकिन साल 2006 में प्रोन्नत होकर IAS अधिकारी बने थे. साल 1959 में बस्ती (सिद्धार्थनगर) में जन्में डॉ.अरुणवीर सिंह 30 जून 2019 को यमुना विकास प्राधिकरण और नियॉल के CO रहते हुए सेवानिृत्त हो गए थे. अरुणवीर सिंह के रिटायर होने के बाद 13 जून 2019 को यमुना प्राधिकरण और नियॉल के सीईओ के तौर पर एक साल तक सेवा विस्तार बढ़ा दिया. 

 एयरपोर्ट मैन के तौर पर भी मशहूर 
अरुण वीर सिंह सीएम योगी के भरोसेमंद अफसर हैं. यूपी सरकार की सबसे अहम नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट और ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी का जिम्मा उन्हीं पर है.फिल्म सिटी के एक हजार एकड़ के प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू हो गया है और 250 एकड़ भूमि पर बोनी कपूर को कब्जा मिल गया है. अरुण वीर सिंह को एयरपोर्ट मैन के तौर पर भी मशहूर हैं. यूपी सरकार जो 1 हजार एकड़ में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी का निर्माण कर रही है. यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में राया हेरिटेज सिटी, मेट्रो विस्तार और पॉड टैक्सी जैसे प्रोजेक्ट भी आगे बढ़ाए जाने हैं. 

Trending news