Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2609431
photoDetails0hindi

बुंदलेखंड को मिलेगा नया एक्सप्रेसवे, झांसी-जालौन से कानपुर तक इन जिलों को सुपरफास्ट नेटवर्क मिलेगा

बुंदेलखंड को योगी सरकार की ओर से एक और बड़ा तोहफा मिलने वाला है. झांसी से जालौन को कनेक्ट करने के लिए एक और लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ की इस बड़ी सौगात से बुंदलेखंड के विकास रफ्तार मिलेगी.

झांसी जालौन लिंक एक्सप्रेसवे

1/10
झांसी जालौन लिंक एक्सप्रेसवे

यह एक्सप्रेसवे जालौन से झांसी तक बनेगा. उत्तर प्रदेश औद्योगिक एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (यूपीडा) ने इसके लिए तैयारी शुरू की हैं. इसका फायदा बुंदेलखंड के सभी जिलों को होने वाला है.

 

जुड़ेंगे बीडा और डिफेंस कॉरिडोर

2/10
जुड़ेंगे बीडा और डिफेंस कॉरिडोर

बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) और डिफेंस कॉरिडोर को यह 115 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेस जोड़ेगा. इससे क्षेत्र के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और निवेशकों को सुविधा होगी.

 

बेहतर होगी रोड कनेक्टिविटी

3/10
बेहतर होगी रोड कनेक्टिविटी

झांसी से जालौन को कनेक्ट करने वाले इस लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई 115 किलोमीटर होगी. इस महत्वकांक्षी परियोजना के पूरे होने के बाद बुंदलखंड से दिल्ली से लेकर अन्य शहरों के बीच की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी.

 

चार लेन का होगा एक्सप्रेसवे

4/10
चार लेन का होगा एक्सप्रेसवे

झांसी-जालौन लिंक एक्सप्रेसवे शुरुआत में फोन लेन का होगा. इसे भविष्य में छह लेन तक विकसित किया जा सकेगा. बता दें कि झांसी-जालौन लिंक एक्सप्रेसवे की अनुमानित लागत करीब 13 सौ करोड़ रुपये है.

 

जमीन अधिग्रहण का काम शुरू

5/10
जमीन अधिग्रहण का काम शुरू

झांसी-जालौन लिंक एक्सप्रेसवे के जमीन अधिग्रहण को लेकर तैयारियां चल रही हैं. जमीन अधिग्रहण की अनुमानित लागत करीब 228 करोड़ रुपये है. जानकारी के मुताबिक सरकार इसको लेकर 220 करोड़ रुपये की दो किस्तें मंजूर कर चुकी है.

 

बदलेगी बुंदेलखंड की तस्वीर

6/10
बदलेगी बुंदेलखंड की तस्वीर

झांसी-जालौन लिंक एक्सप्रेसवे बनने से बुंदेलखंड की सूरत बदल जाएगी. डिफेंस कॉरिडोर का इंडस्ट्रियल इको सिस्टम बेहतर होगा. बता दें कि झांसी के पास बीडा नोएडा की तर्ज पर एक नया औद्योगिक शहर विकसित कर रहा है.

पर्यटक-स्थानीय लोगों को फायदा

7/10
पर्यटक-स्थानीय लोगों को फायदा

रोड कनेक्टिविटी बेहतर होने से न केवल पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा बल्कि स्थानीय लोंगों को भई इसका फायदा मिलेगा. साथ ही औद्योगिक विकास को भी रफ्तार मिलेगी.

 

लिंक एक्सप्रेसवे का रूट

8/10
लिंक एक्सप्रेसवे का रूट

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और डिफेंस कॉरिडोर को कनेक्ट करने वाला यह लिंक एक्सप्रेसवे जालौन से गरौठा से होते हुए एरच तक जाएगा. इसकी लंबाई 90 किलोमीटर होगी. इसके बाद इसे 35 किलोमीटर आगे ले जाकर झांसी-कानपुर हाईवे से जोड़ा जाएगा.

 

बीडा को होगा फायदा

9/10
बीडा को होगा फायदा

इस लिंक एक्सप्रेसवे का फायदा बीडा को भी मिलेगा. जिसकी बुंदेलखंड से डायरेक्ट कनेक्टिविटी होगी. बता दें कि झांसी की गरौठा तहसील में 1034 हेक्टेयर भूमि पर डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है. जबकि झांसी सदर तहसील के 33 गांवों की 22 हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन पर औद्योगिक शहर बीडा बसाया जा रहा है.

 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.