UP News: यूपी के व्यापारियों और उद्यमियों को योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है. जीएसटी देने वाले व्यापारियों का पिछले तीन साल में लगा ब्याज और जुर्माने को माफ कर दिया गया है.
Trending Photos
लखनऊ: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के व्यापारियों और उद्यमियों को बड़ी राहत दी है. जीएसटी देने वाले व्यापारियों का पिछले तीन साल में लगा ब्याज और जुर्माने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफ कर दिया है. इसका फायदा 31 मार्च तक लिया जा सकता है. योगी सरकार के इस कदम से व्यापारियों और उद्यमियों को ब्याज से राहत मिलेगी तो सरकार को फंसा हुआ पैसा वापस मिलेगा. इस योजना का फायदा करीब 1.84 लख करदाताओं को मिलेगा.
ब्याज और जुर्माना होगा माफ
जानकारी के मुताबिक छोटे-बड़े उद्यमियों और व्यापारियों को ब्याज में बड़ी छूट दी है. साल 2017-18, 2018-19, 2019-20 की जीएसटी जमा करने पर ब्याज और जुर्माना माफ किया जाएगा. सरकार की इस योजना का फायदा करदाता उठा सकते हैं. इसको लेकर अधिक जानकारी राज्य के कर विभाग के स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. इस योजना से सरकार को भी फायदा मिलेगा. इसे सरकारी राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.
31 मार्च तक उठा सकते हैं फायदा
जानकारी के मुताबिक योजना के बारे में जानकारी देने के लिए टैक्सपेयर्स को विभाग की तरफ से व्यक्तिगत तौर पर भी जानकारी दी जा रही है. योगी सरकार के व्यापारियों और उद्यमियों को दी गई इस राहत को बड़ा कदम माना जा रहा है. प्रमुख सचिव के मुताबिक सरकार व्यापारियों के हितों के लिए पूरी तरह तैयार है. उनके हितों का किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. टैक्सपेयर्स के हितों का ध्यान रखा जाएगा. ज्यादा से ज्यादा टैक्सपेयर्स को इस योजना का फायदा उठाने की अपील की है. बता दें कि 31 मार्च 2025 तक इसका फायदा लिया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर
यह भी पढ़ें - सीएम योगी के भरोसेमंद अरुणवीर सिंह को मिला 7वां सेवाविस्तार, यमुना अथॉरिटी, फिल्म सिटी-जेवर एयरपोर्ट की बड़ी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें - UP News: सीएम योगी को आई गांव की याद, दो दिन बिताएंगे, मिल्कीपुर चुनाव होते ही पौड़ी गढ़वाल होंगे रवाना