बिजली-पानी और सड़क पर बंपर वादे, उत्तराखंड निकाय चुनाव में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2609308

बिजली-पानी और सड़क पर बंपर वादे, उत्तराखंड निकाय चुनाव में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी

Dehradun News: उत्तराखंड में 25 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी की गई है और कांग्रेस पार्टी ने निगम चुनाव में 26 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी किया है. 

Dehradun News

Dehradun News: कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम चुनाव के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी किया है 26 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी किया गया है. मलिन बस्तियों के विकास के लिए घोषणा पत्र में बात कही गई है इसी तरह से शहरों में बिजली पानी सड़क स्वच्छता स्वास्थ्य जैसे बिंदुओं पर कांग्रेस पार्टी ने फोकस किया है. कांग्रेस पार्टी ने पब्लिक लाइब्रेरी बनाने का भी ऐलान किया है. महिलाओं की सुरक्षा पर भी फोकस करने की बात कही है इस तरह से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 26 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी किया है कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप सबल का कहना है कि निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी. 

निकाय चुनाव से पहले लगाए बैरिकेड
विकासनगर और हरबर्टपुर नगर पालिका क्षेत्र में पछवादून के कई थानों की पुलिस अपने पूरे लो लश्कर के साथ फ्लैग मार्च निकालती हुई नजर आई है. इस फ्लैग मार्च का मकसद जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाना था. पुलिस ने निकाय चुनाव से ठीक पहले अंतरराज्य सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस ने यहां उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाली सीमाओं सहित पांच मुख्य जगह पर बैरिकेड लगाए हैं. मुख्य मार्गों के अलावा संवेदनशील इलाकों की गलियो से भी पुलिस फ्लैग मार्च निकालती हुई नजर आई है. इस दौरान पुलिस ने अनाउंसमेंट के जरिये चुनाव को धन-बल से प्रभावित करने वाले लोगों को सख्त हिदायत भी दी है. 

चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रोड-शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड-शो में हजारों की संख्या में लोगों ने अपना पूरा समर्थन दिया है. लोकप्रियता के नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले मुख्यमंत्री हैं सीएम धामी जनता के बीच सरल, सहज और धाकड़ छवि के लिए जाने जाते हैं.

Trending news