महाकुंभ के सातवें दिन रविवार को भी श्रद्धालुओं का सैलाब प्रयागराज पहुंचा. सातवें दिन प्रयागराज महाकुंभ में शाम तक करीब 46 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. इसमें 10 लाख कल्पवासी शामिल हैं.
बताया गया कि अब तक महाकुंभ 7.72 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं. दिन-ब-दिन प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है.
महाकुंभ के सातवें दिन सीएम योगी भी संगमनगरी पहुंचे. सीएम योगी गंगा दर्शन के बाद हेलीकॉप्टर से निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों से मौनी अमावस्या की तैयारियां के बारे में जानकारी ली.
सीएम योगी महाकुंभ दौरे के दौरान अरैल में स्थित परमार्थ आश्रम निकेतन में स्वामी चिदानंद सरस्वती और कथा वाचक मोरारी बापू समेत कई संतों से मुलाकात की.
महाकुंभ में अमेरिका और इटली की महिला नागा संन्यासी बनीं. अमेरिका और इटली से आईं दो महिलाओं ने गंगा के तट पर नागा संन्यास की दीक्षा ली. दीक्षा के बाद अमेरिका की महिला को कामाख्या देवी और इटली की महिला को शिवानी नाम दिया गया. प्रयागराज महाकुंभ में 2 विदेशी समेत 100 महिलाओं ने एक साथ नागा संन्यासी की दीक्षा ली.
महाकुंभ में दोपहर बाद सेक्टर 19 में रेलवे ब्रिज के नीचे गीताप्रेस के शिविर में भीषण आग लग गई. आग की लपटों ने 200 टेंट को जलाकर खाक कर दिया. हालांकि जनहानि की खबर नहीं आई.
गीताप्रेस शिविर में लगी आग की घटना की सूचना पर सीएम योगी मौके पर पहुंच गए. सीएम योगी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया इसके बाद आगे बढ़ गए.
महाकुंभ की घटना पर पीएम मोदी ने भी संज्ञान लिया. पीएम मोदी ने सीएम योगी को फोन कर घटना की जानकारी ली है. सीएम योगी के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे.
सीएम योगी आदित्यनाथ से रविवार को इटली से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रयागराज महाकुंभ से लौटीं इटली की महिलाओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रामायण की चौपाई, शिव तांडव और कई भजनों की प्रस्तुतियां दीं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी महाकुंभ पहुंचे. भजन लाल शर्मा ने संगम स्नान के बाद पूजा अर्चना की. इसके बाद महाकुंभ की भव्यता को भी देखा.