गाजियाबाद के नामी स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, वैशाली के शॉपिंग कांप्लेक्स में रेड, पकड़ी गईं 9 लड़कियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2609486

गाजियाबाद के नामी स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, वैशाली के शॉपिंग कांप्लेक्स में रेड, पकड़ी गईं 9 लड़कियां

Ghaziabad News: गाजियाबाद के सबसे पॉश इलाके में स्‍पा सेंटर की आड़ में देह व्‍यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 

फाइल फोटो

Ghaziabad News: गाजियाबाद के कौशांबी में स्‍पा सेंटर की आड़ में सेक्‍स रैकेट का खुलासा हुआ है. कौशांबी पुलिस ने छापेमारी कर दो स्‍पा सेंटर से छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्‍पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. बताया गया कि भोली भाली महिलाओं को बहलाफुसला कर जबरन देह व्‍यापार कराया जा रहा था. 

पॉस इलाके में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा
दरअसल, कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्‍टर चार में श्रीराम प्‍लाजा में देह व्‍यापार की शिकायत मिल रही थी. कौशांबी पुलिस ने श्रीराम प्‍लाजा के पहले और दूसरे तल पर छापेमारी की तो हड़कंप मच गया. यहां माउंटेंन स्‍पा एंड थेरेपी और गोल्‍डन थेरेपी सेंटर के आड़ में महिलाओं से जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा था. पुलिस की छापेमारी के बाद स्‍पा सेंटर में मौजूद लोग भागने लगे. पुलिस ने 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर 9 महिलाओं को रेस्‍क्‍यू किया है. 

बहलाफुसलाकर बुलाते थे लड़कियां
पुलिस उपायुक्‍त ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि भोली भाली महिलाओं को बहलाफुसला कर जबरन देह व्‍यापार कराया जा रहा था. उन्‍होंने बताया कि स्‍पा सेंटर के मालिक विवेक विहार दिल्‍ली के रहने वाले कुलदीप और उसकी पत्‍नी और शाहदरा निवासी विक्‍की सोवती समेत चार ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने स्‍पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया गया है. 

सोशल मीडिया के जरिए बुलाते थे ग्राहक 
पुलिस ने मौके से 5 रजिस्टर, एक डायरी, एक क्यूआर कोड स्कैनर, 21 विजिटिंग कार्ड भी बरामद किया है. बताया गया कि विक्‍की दसवीं पास है. सोशल मीडिया से ग्राहक स्‍पा सेंटर बुलाते थे और देह व्‍यापार कराते थे. बता दें कि इससे पहले भी कौशांबी थाना क्षेत्र में स्‍पा सेंटर की आड़ में देह व्‍यापार का मामला सामने आया था. 

Trending news