उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी, देहरादून सामान्य तो हरिद्वार सीट महिला ओबीसी, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2558276

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी, देहरादून सामान्य तो हरिद्वार सीट महिला ओबीसी, देखें पूरी लिस्ट

Uttarakhand nikay Chunav reservation list: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी गई है. नगर निगम की 11 सीटों में देहरादून समेत 5 सीटें अनारक्षित हैं तो वहीं हरिद्वार समेत 4 सीटे महिला आरक्षित हैं. हरिद्वार सीट पिछड़ी जाति महिला आरक्षित की गई है.

 

uttarakhand nikay chunav

Uttarakhand nikay Chunav reservation list: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी गई है. नगर निगम की 11 सीटों में देहरादून समेत 5 सीटें अनारक्षित हैं तो वहीं हरिद्वार समेत 4 सीटे महिला आरक्षित हैं. हरिद्वार सीट पिछड़ी जाति महिला आरक्षित की गई है.उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में आरक्षण व्यवस्था को लेकर भारी बदलाव देखने को मिला है. 

नगर निगम की 11 सीटों पर क्या आरक्षण व्यवस्था 

अनारक्षित सीटें- देहरादून, कोटद्वार, श्रीनगर, रुद्रपुर, काशीपुर 
अनुसूचित सीटें- ऋषिकेश
महिला सीटें- रुड़की, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा
अन्य पिछड़ी जाति- हरिद्वार (अन्य पिछड़ी जाति महिला), हल्द्वानी

नगर पंचायत की कुल 46 सीटें

-16 सीटें अन्य पिछड़ी जाती के आक्षित हैं जिनमें 6 सीटें अन्य पिछड़ी जाति महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 
- 14 सीटें अनारक्षित हैं. 
-8 सीटें महिला आरक्षित हैं. 
-8 सीटें अनुसूचित जाति जनजाति के लिए, जिसमें 2 सीटें महिला आरक्षित हैं. 

बता दें कि 2018 के निकाय चुनावों में सभी नगर निगमों, पालिकाओं और पंचायतों में 14 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू था, लेकिन इस बार आयोग ने आबादी के अनुपात को ध्यान में रखते हुए आरक्षण तय किया है. 

सभी सीटों के विस्तृत आरक्षण विवरण के लिए आप नीचे दी गई पीडीएफ दे शकते हैं. 

Nagar Nigam Reservation List 

 

 

Nagar Palika Reservation List 

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं Dehradun latest news in hindi  हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये पढ़ें: उत्तराखंड में जल्द बजेगा निकाय चुनाव का डंका? धामी कैबिनेट से ओबीसी आरक्षण नियमावली को मंजूरी

ये पढ़ें: उत्तराखंड में ADG और IG स्तर के पांच IPS अफसरों के तबादले, राजीव स्वरूप बने आईजी गढ़वाल

ये पढ़ें:  देश को मिले 456 युवा अफसर, देहारादून में पासिंग आउट परेड में ली सलामी

 

 

 

 

 

 

 

Trending news