'जय श्री राम' बोला तो स्कूल में नो इंट्री, चित्रकूट के नामी क्रिश्चियन स्कूल में बवाल, पुलिस बुलाने पर छात्रा दे पाई एग्जाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2603934

'जय श्री राम' बोला तो स्कूल में नो इंट्री, चित्रकूट के नामी क्रिश्चियन स्कूल में बवाल, पुलिस बुलाने पर छात्रा दे पाई एग्जाम

Chitrakoot news:  चित्रकूट जिले के एक नामी क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने जय श्री राम बोलने पर स्कूल में इंट्री नहीं मिलने का आरोप लगाया है. छात्रा के मुताबिक पुलिस को बुलाने के बाद उसे स्कूल में प्रवेश मिला.

सांकेतिक तस्वीर.

ओंकार सिंह/चित्रकूट: धार्मिक कलह से अब शिक्षण संस्थान भी अछूते नहीं रह गए है. हाथ में कलावा से लेकर माथे पर तिलक लगाने पर स्कूल-कॉलेजों में इंट्री न मिलने के मामले सामने आते रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चित्रकूट जिले से सामने आया है. जहां एक क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्रा ने जय श्री राम बोल दिया तो स्कूल के फादर ने उसे स्कूल में एंट्री देने से मना कर दिया जबकि छात्रों के एग्जाम चल रहे थे.

जय श्री राम बोलने पर स्कूल में इंट्री से रोका
चित्रकूट के खूठा गांव के पास सेंट थॉमस सेकेंडरी स्कूल संचालित है. जिसको क्रिश्चियन धर्म के लोग संचालित कर रहे . यहां पर छात्रों की संख्या बहुत अधिक है.  स्कूल के रूल्स रेगुलेशन को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. एक छात्रा के द्वारा जय श्री राम बोले जाने पर उसे स्कूल में एंट्री देने से ही रोक दिया गया. यहां तक की स्कूल में उसे समय एग्जाम चल रहा था.

बुलानी पड़ी पुलिस
इस बात का पता जब छात्रा के अभिभावक को चला तो उन्होंने डायल 112 नंबर पुलिस को बुलाकर अपने बच्चों को स्कूल में एंट्री दिलवाई तब जाकर 1 घंटे की देरी के बाद वह छात्र अपना एग्जाम दे सका. इस मामले का एक वीडियो बनाकर छात्र के अभिभावक ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया. जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिचित के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर जय श्री राम के नारे लगाए और शंट थॉमस स्कूल में छात्र के साथ किए गए व्यवहार को लेकर एतराज जताया है.

एग्जाम देने में हुई एक घंटे की देरी
छात्रा ने बताया कि जब वह जय श्री राम बोल दिया तो फादर ने उसको स्कूल में जाने से रोक दिया था. बाद में पुलिस के आने पर 1 घंटे की देरी के बाद वह अपना एग्जाम दे सका. गुरुवार को एबीवीपी के लोगों ने स्कूल पहुंचकर स्कूल प्रशासन से इस मामले में जवाब मांगा है कि आखिर भारत में रहने वाले लोग जय श्री राम नहीं बोलेंगे भारत माता की जय नहीं बोलेंगे तो आखिर क्या बोलेंगे. 

एबीवीपी ने किया कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने विद्यालय परिसर में जय श्री राम के नारे लगाए और विद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर यहां पर कोई भी ऐसी गतिविधि को अंजाम दिया जाएगा तो विद्यार्थी परिषद सड़कों पर उतरकर उसकी लड़ाई लड़ेगा. वहीं स्कूल की इस घटना को लेकर छात्र के अभिभावक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है, जिसमें उन्होंने इस घटना की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें - बांदा से कानपुर तक लड़कों को किन्नर बनाने का गैंग, ऑपरेशन से कराके लिंग परिवर्तन

यह भी पढ़ें - मंदिरों पर हिन्दू दावा नहीं करेगा तो... मोहन भागवत के बयान पर भड़के जगद्गुरु रामभद्राचार्य

 

 

Trending news