Toll Charges Hike: आज रात 12 बजे से सफर होगा महंगा, टोल प्लाजा पर बढ़ जाएगा कम से कम इतना टैक्स
Advertisement
trendingNow11633644

Toll Charges Hike: आज रात 12 बजे से सफर होगा महंगा, टोल प्लाजा पर बढ़ जाएगा कम से कम इतना टैक्स

Toll tax hike: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी यात्रियों को बढ़े हुए टोल टैक्स का भार वहन करना होगा. गुरुग्राम में बने ज्यादातर टोल प्लाजा में 7 फीसदी तक टोल के रेट में इजाफा हुआ है. मुंबई एक्सप्रेसवे, कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे, दिल्ली जयपुर हाइवे और गुड़गांव-सोहना-अलवर एक्सप्रेसवे पर आज रात 12 बजते ही सफर करना महंगा हो जाएगा.

 

File Photo

Expressway national highway toll rate expensive from tonight: पहले से बढ़ी महंगाई से परेशान लोगों को महंगाई का एक और झटका जल्द लगने वाला है. देशभर के कई एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर आज आधी रात के बाद सफर करना महंगा हो जाएगा. दरअसल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल दरों में साढ़े तीन से सात% तक बढ़ोतरी करने की घोषणा की है, वहीं कम दूरी के लिए 10 फीसदी तक अतिरिक्त शुल्क देना होगा. 

सड़कों पर वाहनों से सफर महंगा

मथुरा टोल पर आज रात 12 बजे से वाहन चालकों को टोल टैक्स के लिए जेब और ढीली करनी होगी. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक अप्रैल से टोल में वृद्धि की घोषणा की है. जनपद में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर महुवन और होडल के पास स्थित टोल नाकों से गुजरने वाले वाहन चालकों को पहले से 5-6 फीसदी ज्यादा टैक्स भरना होगा.

यहां टोल हुआ मंहगा

नेशनल हाइवे (NH 19) के रास्ते फरीदाबाद से पलवल जाना महंगा हो गया है. गदपुरी और करमन टोल पर कार के लिए 5 रुपये का इजाफा किया गया है. वहीं, पलवल से (वाया कुंडली गाजियाबाद पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे) गाजियाबाद (5), नोएडा और ग्रेटर नोएडा (5) और कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे से गुरुग्राम (5) के साथ ही सोनीपत (10) जाने के लिए लोगों को अपनी जेबें और ढीली करनी पड़ेंगी. सभी टोल पर 31 मार्च रात 12 से नया रेट प्रभावी हो जाएगा. हालांकि फरीदाबाद से गुड़गांव जाने के लिए फिलहाल बंधवाड़ी टोल पर नया टैक्स नहीं लगाया गया है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं पलवल से बल्लभगढ या बल्लभगढ फरीदाबाद जाना महंगा हुआ है.

गाजियाबाद के लोग भी होंगे प्रभावित

गाजियाबाद में नेशनल हाइवे अथॉरिटी की ओर से टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है. ये आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगी. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) और एनएच-9 पर शुक्रवार रात 12 बजे से करीब 10 फीसदी टोल टैक्स में बढ़ोतरी हो जाएगी. नई बढ़ी हुई टोल दरों के बाद अब गाजियाबाद से मेरठ और हापुड़ जाने के लिए ज्यादा टोल चुकाना होगा. NH-9 के छिजारसी टोल पर अभी कार के एक चक्कर का 155 रुपये लिया जाता है, लेकिन अब 165 रुपये लिया जाएगा. डीएमई पर काशीपुर टोल प्लाजा पर 155 रुपये की जगह 160 रुपये लिया जाएगा. 

बिहार में अब टोल प्लाजा से गुजरने पर ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. बताया जा रहा है कि टोल टैक्स में 5 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी. गौरतलब है कि बिहार में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग पर 29 टोल प्लाजा पर टैक्स की वसूली की जाती है. अधिकांश जगहों पर कम से कम पांच रुपये टोल टैक्स की बढ़ोतरी तय है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news