Seema Haider को क्‍या पार्टी का देंगे टिकट? केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow11809680

Seema Haider को क्‍या पार्टी का देंगे टिकट? केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिया ये जवाब

Seema Haider News: सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर अभी यही जांच चल रही है कि वो आम नागरिक हैं या कोई एजेंट. इस बीच, आरपीआई के नेता ने सीमा को चुनाव लड़ाने तक की बात कह दी. इस पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का बयान आया है.

Seema Haider को क्‍या पार्टी का देंगे टिकट? केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिया ये जवाब

Ramdas Athawale Statement: अवैध तरीके से भारत आईं पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा लगातार जारी है. इस बीच खबर है कि वह आने वाले वक्त में चुनाव भी लड़ सकती हैं. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) की पार्टी आरपीआई (RPI) एक नेता हाल ही में यूपी के ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा (Sachin Meena) के घर पहुंचे और उसकी कथित पत्नी सीमा हैदर से मुलाकात की. सीमा हैदर को उन्होंने वस्त्र देकर सम्मानित किया. इसके बाद आरपीआई के नेता ने कहा कि सीमा हैदर को महिला विंग का अध्यक्ष बनवाया जाएगा. उन्हें चुनाव भी लड़वाया जाएगा. इस पर अब केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का बयान आया है और उन्होंने सीमा हैदर को लेकर अपनी पार्टी की स्थिति साफ कर दी है.

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का जवाब

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि सीमा हैदर पाकिस्तान से इंडिया में आ गईं. वो जो गेम है उसके जरिए सचिन से पहचान हो गई. सीमा हैदर जो इतने बच्चों को लेकर इधर आई हैं. मुझे लगता है कि सुरक्षा एजेंसियां जांच-पड़ताल कर रही हैं. हमारे कार्यकर्ता हैं, शायद उन्हीं की साथ में सचिन मीणा रहता था. उन्होंने मुझसे बिना पूछे इस तरह का स्टेटमेंट दे दिया है.

सीमा हैदर को पार्टी का टिकट देंगे या नहीं

सीमा हैदर को पार्टी का टिकट देने की बात पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि सीमा हैदर को पार्टी में लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. इसके बारे में संदेहास्पद स्थिति है. अगर उनको टिकट देना ही है कि तो हम उनको इंडिया से पाकिस्तान जाने का टिकट देंगे. लेकिन पार्टी का टिकट देने का सवाल ही नहीं है.

क्यों चर्चा में रहती हैं सीमा हैदर?

गौरतलब है कि सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध की रहने वाली हैं. उनकी पहचान ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से पबजी गेम के जरिए हुई थी. इसके बाद वो अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ सचिन मीणा के पास ग्रेटर नोएडा आ गईं. हालांकि, इसकी जांच चल रही है कि सीमा हैदर कोई आम पाकिस्तानी नागरिक हैं या फिर वो एक जासूस हैं.

जरूरी खबरें

ताबड़तोड़ पूछताछ, तीन जिले हाई अलर्ट पर, कुलगाम से लापता जवान के मिलने की पूरी कहानी
अवैध हथियार, पत्थर... नूंह हिंसा से पहले हुई थी प्लानिंग! आरोपियों ने खोले सारे राज

Trending news