Satyendar Jain Health Update: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ गई है. वे गुरुवार सुबह तिहाड़ जेल अस्पताल के बाथरूम में गिर गए थे. उन्हें LNJP अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.
Trending Photos
Satyendar Jain Latest Health Update: दिल्ली की केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की तबियत फिर बिगड़ गई है. गुरुवार सुबह बाथरूम में फिसलने की वजह से उन्हें पहले दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सूत्रों के मुताबिक अब उनकी हालत और बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रख दिया गया है और LNJP अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है.
गुरुवार सुबह बाथरुम में फिसल गए थे
पिछले एक साल से तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) कमजोरी की वजह से जेल के अस्पताल में भर्ती करवाए गए थे. गुरुवार सुबह करीब 6 बजे वे जेल के बाथरूम में फिसल कर गिर गए. इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी सेहत की जांच की और पाया कि सभी अंग ठीक ढंग से काम कर रहे थे. हालांकि जैन ने बताया कि उन्हें पैर, कमर और कंधे में दर्द हो रहा था. इसके बाद उन्हें दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया
बाद में सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की तबियत बिगड़ने पर उन्हें LNJP अस्पताल रैफर कर दिया गया. जहां पर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. आम आदमी पार्टी नेताओं के मुताबिक स्लिप डिस्क की वजह से सत्येंद्र जैन को काफी दर्द है. यह दर्द नीचे से लेकर ऊपर की ओर चलता है, जिसके चलते चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है. इसकी वजह से सांस लेने और कोई भी काम करने में परेशानी होने लगती है.
पिछले एक साल से जेल में बंद हैं सत्येंद्र जैन
बताते चलें कि दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को ED ने पिछले साल 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. उन्हें प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत अरेस्ट किया गया था. उन पर यह कार्रवाई फरवरी 2014 से मई 2017 के बीच कई नामों से अलग-अलग संपत्ति खरीदने के आरोपों में की गई. सत्येंद्र जैन ने इस मामले में इसी साल 15 मई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका में उन्होंने कोर्ट से जमानत देने का आग्रह किया था. हालांकि उस अर्जी पर कोर्ट ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है.