Pratapgarh News: विंड पावर स्टेशन से चोरी हुए अल्युमिनियम वायर के बंडल, पुलिस का बड़ा एक्शन, एक आरोपी दबोचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2599101

Pratapgarh News: विंड पावर स्टेशन से चोरी हुए अल्युमिनियम वायर के बंडल, पुलिस का बड़ा एक्शन, एक आरोपी दबोचा

Pratapgarh News:  प्रतापगढ़ के देवगढ़ थाना क्षेत्र में एक विंड पावर स्टेशन से 25 दिन पहले अल्युमिनियम वायर के बंडल चुराने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,आरोपी की निशानदेही पर वायर के पांच बंडल बरामद किए गए हैं. आरोपी इसी विंड पावर स्टेशन पर कर्मचारी है.

Pratapgarh News: विंड पावर स्टेशन से चोरी हुए अल्युमिनियम वायर के बंडल, पुलिस का बड़ा एक्शन, एक आरोपी दबोचा

Pratapgarh News: देवगढ़ थाना क्षेत्र में एक विंड पावर स्टेशन से अल्युमिनियम वायर के बंडल चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह घटना 25 दिन पहले की है, जब अज्ञात चोरों ने विंड पावर स्टेशन से अल्युमिनियम वायर के बंडल चोरी किए थे. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, लेकिन अभी तक अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.


 

देवगढ़ थाना अधिकारी मिश्रीलाल चौहान ने बताया कि बीती 8 जनवरी को प्रतापगढ़ के सुभाष चौक निवासी मुकेश बैरागी ने प्रकरण दर्ज करवाया कि वह ओडवाड़ा विंड पावर स्टेशन पर बालाजी सिक्योरिटी का नाइट सुपरवाइजर है. 18 दिसंबर को रात में टेक्नीशियन राहुल कुमावत ने उसे फोन पर बताया कि अज्ञात व्यक्ति यहां पर आए और अल्युमिनियम वायर के 9 बंडल उठाकर ले गए,उसने बाहर कुछ हलचल देखी तो आवाज लगाई जिस पर वह व्यक्ति भाग निकले और मौके पर तीन बंडल छोड़ गए. वह पीछे गया तो स्टेशन की बाउंड्री कूद कर भाग निकले. 

 

अंधेरा होने की वजह से वह बंडल कैसे ले गए यह पता नहीं लगा. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की जिस पर विंड पावर स्टेशन पर काम करने वाले मोखमपुरा निवासी धारासिंह राजपूत की भूमिका संदिग्ध लगी. धारा सिंह को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने वारदात करना कबूल किया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वायर के पांच बंडल बरामद किए हैं,मामले में अनुसंधान जारी है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर गिरेंगे मोटे-मोटे ओले, गरज-चमक से साथ बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट 


 

Trending news