जैसलमेर जिले के लाठी कस्बे से केरालिया जाने वाले सड़क मार्ग पर रेलवे फाटक के विस्तार और निर्माण कार्य के बाद सड़क के लिए डाली गई कंकरीट आमजन के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. यहां पर आए दिन यहां से गुजर रहे वाहन कंकरीट में फंस रहे हैं.
Trending Photos
Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर जिले के लाठी कस्बे से केरालिया जाने वाले सड़क मार्ग पर रेलवे फाटक के विस्तार और निर्माण कार्य के बाद सड़क के लिए डाली गई कंकरीट आमजन के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. यहां पर आए दिन यहां से गुजर रहे वाहन कंकरीट में फंस रहे हैं. कल शाम भी यहां पर ट्रैक्टर ट्रॉली फंस गई. ग्रामीणों ने कड़ी मस्तक के बाद जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला. इस दौरान यहां से गुजर रही मालगाड़ी प्रभावित हुई. मालगाड़ी करीब 20 मिनट तक रेलवे फाटक के पास खड़ी रही.
यह भी पढ़ें: Weather in Rajasthan: भीषण गर्मी में भी बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा अलगे 48 घंटे मौसम
गौरतलब है कि रेलवे विभाग की ओर से रेलवे फाटकों और स्टेशनों पर विस्तार कार्य करवाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत केरालिया जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर कुछ दिन पूर्व विस्तार का कार्य पूर्ण करने के बाद यहां सड़क का निर्माण करने के लिए कंकरीट डाल दी गई. इस कंकरीट में आए दिन वाहनों के फंसने से उन्हें परेशानी हो रही है. साथ ही हादसे की भी आशंका बनी हुई है. गुरुवार को यहां से गुजर रही पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रोली इसमें फंस गई. जिससे ट्रेक्टर पर सवार लोगों तथा वहां से गुजर रहे वाहन चालकों में हड़कंप सा मच गया.
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ट्रैक्टर ट्रॉली को निकालने का प्रयास किया, लेकिन उनकी ओर से ट्रैक्टर ट्रॉली को निकालने का प्रयास असफल रहा. तत्पश्चात उन्होंने जेसीबी को बुलाकर आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर ट्रॉली को बाहर निकालकर वहां से रवाना किया. जिस पर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें: जानिए राजस्थान में मानसून से पहले कितना तैयार है कृषि विभाग, कैसे मिलेगा यूरिया खाद और डीएपी
20 मिनट तक मालगाड़ी हुई प्रभावित
लाठी कस्बे से केरालिया जाने वाले सड़क मार्ग पर रेलवे फाटक के विस्तार और निर्माण कार्य के बाद सड़क के लिए डाली गई कंकरीट में एक ट्रैक्टर ट्रॉली फंस गई. इस दौरान जैसलमेर से फलौदी की तरफ जा रही एक मालगाड़ी प्रभावित हुई. मालगाड़ी को करीब 20 मिनट तक रेलवे फाटक के पास रोके रखा. ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन फंस रहे वाहनों के कारण आमजन को परेशानी हो रही है. बावजूद इसके जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.