Jaisalmer News: घने कोहरे में लिपटी स्वर्णनगरी जैसलमेर, बढ़ती ठंड के चलते जिले में 8वीं कक्षा तक स्कूलों की छुट्टी का ऐलान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2599115

Jaisalmer News: घने कोहरे में लिपटी स्वर्णनगरी जैसलमेर, बढ़ती ठंड के चलते जिले में 8वीं कक्षा तक स्कूलों की छुट्टी का ऐलान

Jaisalmer News: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का दौर शुरू हो गया है. जैसलमेर आज दूसरे दिन भी घना कोहरा रहा.

Jaisalmer News: घने कोहरे में लिपटी स्वर्णनगरी जैसलमेर, बढ़ती ठंड के चलते जिले में 8वीं कक्षा तक स्कूलों की छुट्टी का ऐलान

Jaisalmer News: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का दौर शुरू हो गया है. जैसलमेर आज दूसरे दिन भी घना कोहरा रहा. जैसलमेर में सर्दी को देखते हुए आठवीं कक्षा तक 13 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया गया. घने कोहरे और शीतलहर से जिले में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है.

वहीं आज प्रदेश में सबसे ठंडा जैसलमेर जिला है. प्रदेश में सबसे कम तापमान 6.6 डिग्री जैसलमेर में दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया. रविवार को रात का पारा 5 डिग्री गिर गया. वहीं दिन के पारे में भी 3 डिग्री की गिरावट हुई. करीब 17 दिनों के बाद अधिकतम तापमान 19 डिग्री से नीचे आया है. सर्दी का असर तेज होने व कोहरा छाने से जनजीवन प्रभावित हो गया. शहर के मुकाबले नलकूप व नहरी क्षेत्रों में सर्दी का असर तेज रहा.

जैसलमेर में सोमवार सुबह छाए घने कोहरे से विजिबिलिटी बिल्कुल कम हो गई. वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. तीन चार दिनों तक कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की संभावना कम है. मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक जिले में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.

जिले में शीतलहर के प्रभाव एवं सर्दी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त सरकारी विद्यालयों, गैर सरकारी विद्यालयों व प्ले स्कूलों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को शीतलहर से बचाव व उनके स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालयों में कलेक्टर प्रतापसिंह द्वारा 13 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. विद्यालय के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्मिक अपने निर्धारित पूर्ववत विभागीय समयानुसार विद्यालय में उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे.

Trending news