Dausa News: मकर संक्रांति के पर्व पर फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर बालाजी महाराज के धोक लगाई और विशेष पूजा अर्चना की. जयाप्रदा का मेहंदीपुर बालाजी यह कोई पहला दौरा नहीं है.
Trending Photos
Dausa News: फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने मकर संक्रांति के पर्व पर दौसा जिले में स्थित घाटा मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर बालाजी महाराज के ढोक लगाई और विशेष पूजा अर्चना की. जयाप्रदा ने कोतवाल भैरव और प्रेतराज सरकार के भी दर्शन किए और देश की खुशहाली की कामना की.
इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने जयाप्रदा का स्वागत किया और बालाजी की प्रसादी बेट की जयाप्रदा यूपी के रामपुर से सांसद भी रह चुकी है और जयाप्रदा का मेहंदीपुर बालाजी यह कोई पहला दौरा नहीं है.
इससे पहले भी जयाप्रदा मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर अरदास कर चुकी हैं. जयाप्रदा की पिछले लंबे समय से मेहंदीपुर बालाजी में गहरी आस्था है और यही वजह है कि वह बार-बार मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर पूजा अर्चना करती है. काफी समय पूर्व जब जयप्रदा राजनीतिक संकट से जूझ रही थी तो उन्होंने उस दौरान भी मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर ढोक लगाई थी.
जयाप्रदा का बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में बड़ा क्रेज रहा है और देश की बड़ी सुपरस्टार हैं. जयाप्रदा ने कहा कि मैं करीब 4 साल बाद मेहंदीपुर बालाजी आई हूं. यहां की व्यवस्थाएं भव्य हैं.
इसके लिए मंदिर ट्रस्ट और महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज को धन्यवाद किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए यहां बेहद सुखद व्यवस्थाएं कर रखी हैं. साथ ही जयप्रदा ने कहा कि दुख में लोग मेहंदीपुर बालाजी आते हैं और यहां आने के बाद उनका दुख-सुख में बदल जाता है.
यह मेहंदीपुर बालाजी की कृपा है. वहीं, प्रयागराज में हो रहे कुंभ मेले को लेकर जयप्रदा ने कहा कि कोई कुछ भी कहे लेकिन जिसका सनातन में भरोसा नहीं वह कुछ भी कह सकता है. कुंभ हमारी आज की नहीं सदियों की परंपरा है और इसके लिए जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जो व्यवस्थाएं की है वह काबिले तारीफ है.