Rajasthan Crime: चूरू में स्पा सेंटर में होता था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2601009

Rajasthan Crime: चूरू में स्पा सेंटर में होता था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा

Rajasthan Crime News: राजस्थान के चूरू में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के जीके मॉल मे स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़  किया है. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime News: राजस्थान के चूरू की कालिका टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के जीके मॉल मे स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़  किया है. 

एडिशनल एसपी डॉ. कृष्णा सामरिया के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई मे टीम ने बाहर की पांच लड़कियां और शहर के दो युवकों सहित एक संचालक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि जीके मॉल में रॉयल रिलेक्स स्पा सेंटर की आड़ में बाहर से लड़कियां बुलवाकर यहां उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था. एडिशनल एसपी ने बताया कि लंबे समय से शहर में चल रहे अनैतिक देह व्यापार की शिकायतें मील रही थी.

इसी के आधार पर टीम पिछले कई दिनों से यहां नजर बनाई हुई थी और मंगलवार को टीम ने यहां छापा मारकर दिल्ली निवासी पांच युवतियों और श्री गंगानगर निवासी संचालक सतार खान व रतननगर निवासी सुमित जांगिड़ को और चूरू निवासी आमीन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.  

पढ़िए राजस्थान क्राइम की एक और खबर 
Bundi News: पुलिस की अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई, डोडा चुरा जब्त कर दो युवकों को किया गिरफ्तार 

राजस्थान के बूंदी जिले के डाबी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई करते हुए एक कार से 242.78 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार, पुलिस को थड़ी रोड पर नाकाबंदी के दौरान बुधपुरा की ओर से एक कार दिखाई दी. 

पुलिस ने कार को रुकवाने का प्रयास किया. इस पर चालक नाकाबंदी देखकर कार को तेज गति से दौड़ते हुए लेकर आया. तेज गति के कारण कार बेरीकेड्स से टकरा कर रुक गई. पुलिस ने संदिग्ध होने के कारण कार की तलाशी ली तो उसमें काले रंग के कट्टे रखे हुए मिले. 

बसों की संख्या सवारी मिलने के अनुसार सुचारू की जाएगी. मलिकपुर थाना गुहला जिला कैथल हरियाणा निवासी अमनदीप सिंह (37) पुत्र जगदीश सिंह व मेहमूदपुर थाना गुहला जिला कैथल हरियाणा निवासी श्रवण सिंह (25) पुत्र भाग सिंह से पूछताछ करने पर युवक सकपका गए और स्पष्ट जवाब नहीं दे सके. 

पुलिस ने कार में रखें कट्टों को खोलकर देखा तो उसमें अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा मिला. कार में 16 प्लास्टिक के कट्टों में डोडा चुरा भरा हुआ मिला, जिनका कुल वजन 242.78 किलोग्राम किलो निकला. 

पुलिस ने कार को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की जांच नमाना थानाधिकारी धर्माराम चौधरी कर रहे है.  

Trending news