Rajasthan Weather Update: जयपुर के इलाकों में छाया घना कोहरा, पड़ रही कड़ाके की सर्दी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2600937

Rajasthan Weather Update: जयपुर के इलाकों में छाया घना कोहरा, पड़ रही कड़ाके की सर्दी

Rajasthan Weather Upadate: जयपुर के इलाके में भी सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. इससे जन जीवन प्रभावित हो गया है. इधर हाइवे पर भी कोहरे के कारण वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. 

Rajasthan Weather Update

Jaipur News: राजधानी जयपुर के चौमूं इलाके में भी सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन परेशान नजर आए. हेडलाइट जलाकर वाहन चालक अपने गंतव्य स्थान पहुंच रहे हैं तो वही ठंड में ठिठुरन बढ़ा दी है. 

इससे जन जीवन प्रभावित हो गया है. इधर, आज धुंध के कारण पतंगबाज भी मायूस है. सर्द हवाओं के कारण पतंगबाजी का दौर शुरू नहीं हो सका है. कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में दुबके हैं. लोग मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं. इधर हाइवे पर भी कोहरे के कारण वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. 

वहीं, बगरू इलाके में भी सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई. तो वही ठंड में ठिठुरन बढ़ा दी है, जिससे जन जीवन प्रभावित हो गया है. इधर, आज धुंध के कारण पतंगबाज भी मायूस है. सर्द हवाओं के कारण पतंगबाजी का दौर शुरू नहीं हो सका है. कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में दुबके हैं. मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं.  

किशनगढ़ रेनवाल सहित ग्रामीण इलाकों में अल सुबह घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विजिलिबिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट का सहारा लेकर वाहन चलाने पड़े और ट्रेन चालकों को पटरियों पर पटाखे छोड़कर जानवरों को दूर करना पड़ा. 

इसके साथ ही मकर संक्रांति के महापर्व पर कोहरे के कारण पतंगबाजों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली. शीतलहर के चलते बूढ़े और बच्चे अलाव का सहारा लेते हुए देखे गए.  

Trending news