Alwar News: एक बार फिर कुत्ते बने भेड़िया, 3 साल की मासूम बच्ची को नोचा, अलवर किया गया रेफर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2600836

Alwar News: एक बार फिर कुत्ते बने भेड़िया, 3 साल की मासूम बच्ची को नोचा, अलवर किया गया रेफर

Alwar News: खैरथल तिजारा जिले में एक बार फिर कुत्तों की हैवानियत ने एक 3 साल की मासूम बच्ची को घायल कर दिया. परिजनों ने बताया कि बच्ची खैरथल के शाहपुर गांव में घर के बाहर खेल रही थी, तभी गांव के आवारा कुत्ते ने बच्ची को अपने चंगुल में लेकर उसके सिर और आंखों को काट लिया.

 

Alwar News

Alwar News: राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक बार फिर कुत्तों की हैवानियत ने एक 3 साल की मासूम बच्ची को घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल बच्ची जानिस्ता को लेकर परिजन खैरथल के सेटेलाइट हॉस्पिटल पहुंचे. जहां पर बच्ची को प्राथमिक उपचार देने के बाद अलवर रेफर कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड के प्रकोप से ठिठुरे लोग, घने कोहरे का अलर्ट जारी

परिजनों ने बताया कि बच्ची खैरथल के शाहपुर गांव में घर के बाहर खेल रही थी, तभी गांव के आवारा कुत्ते ने बच्ची को अपने चंगुल में लेकर उसके सिर और आंखों को काट लिया. गनीमत रही कि इस हैवानियत को बच्ची के परिजनों ने देख लिया और उसे कुत्ते के चंगुल से छुड़वाया. 

वहीं हैरानी इस बात की होती है कि इसी साल 1 जनवरी को खैरथल के किरवारी गांव में एक 7 साल की मासूम बच्ची को कुत्तों ने नोच-नोचकर मौत के घाट उतार दिया था, लेकिन इतनी बड़ी वारदात के बाद भी प्रशासन का दिल नहीं पसीज रहा है. 

आवारा कुत्तों को रेस्क्यू करने का दावा सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया है. 14 दिन में दूसरी वारदात के बाद अब इलाके में जंगली कुत्तों को देखते ही लोग दहशत में जीवन जीने लगे है.

पढ़ें एक और बड़ी खबर

मारवाड़ जंक्शन के ऐतिहासिक मनकामेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत हो गई है. इस अवसर पर आज राधे कृष्ण मंदिर परिसर से मनकामेश्वर मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने कलश लेकर भाग लिया और नगरवासियों ने पुष्प वर्षा करके यात्रा का स्वागत किया.

महोत्सव के दौरान प्रदेश और क्षेत्र के साधु संतों की उपस्थिति में कल प्रातः मनकामेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा. इस प्रतिष्ठा को लेकर पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का वातावरण बना हुआ है.

Trending news