Rajasthan Live News: देशभर में चल रहे किसान आंदोलन का राजस्थान में एक नया रूप देखने को मिलेगा, जहां राजस्थान के लगभग 40 हजार से अधिक गांवों के किसान गांव बंद आंदोलन की तैयारी में जुटे हुए हैं. किसान नेता गांव-गांव जाकर आंदोलन के लिए किसानों को एकजुट कर रहे हैं. 29 जनवरी को होने वाले गांव बंद आंदोलन की तैयारी के लिए अलवर के हरसोली में किसान महापंचायत आयोजित की गई. वहीं राजस्थान में अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की जान चली गई. इन हादसों में बीकानेर में नेशनल हाईवे-11 पर हुए एक दर्दनाक हादसे में एक सेना के जवान की भी मौत हो गई. हादसों में घायल लोगों को अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.