Rajasthan Live News: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में ड्रेस कोड को लेकर नया निर्देश जारी, मेटल चैन और मेटल जिप वाले जींस पैंट और जैकेट पर बैन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2608654

Rajasthan Live News: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में ड्रेस कोड को लेकर नया निर्देश जारी, मेटल चैन और मेटल जिप वाले जींस पैंट और जैकेट पर बैन

Rajasthan Live News: राजस्थान में किसान आंदोलन ने नया रूप लिया है, जहां 40,000 से अधिक गांवों के किसान 29 जनवरी को गांव बंद आंदोलन में शामिल होंगे. अलवर में किसान महापंचायत आयोजित की गई.

Rajasthan Live News: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में ड्रेस कोड को लेकर नया निर्देश जारी,  मेटल चैन और मेटल जिप वाले जींस पैंट और जैकेट पर बैन
LIVE Blog
Rajasthan Live News: देशभर में चल रहे किसान आंदोलन का राजस्थान में एक नया रूप देखने को मिलेगा, जहां राजस्थान के लगभग 40 हजार से अधिक गांवों के किसान गांव बंद आंदोलन की तैयारी में जुटे हुए हैं. किसान नेता गांव-गांव जाकर आंदोलन के लिए किसानों को एकजुट कर रहे हैं. 29 जनवरी को होने वाले गांव बंद आंदोलन की तैयारी के लिए अलवर के हरसोली में किसान महापंचायत आयोजित की गई. वहीं राजस्थान में अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की जान चली गई. इन हादसों में बीकानेर में नेशनल हाईवे-11 पर हुए एक दर्दनाक हादसे में एक सेना के जवान की भी मौत हो गई. हादसों में घायल लोगों को अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. 
 
 
20 January 2025
09:37 AM

Rajasthan Live News:  पश्चिमी सरहद पर सीमा सुरक्षा बल का ऑपरेशन सर्द हवा आगामी 22 जनवरी से 29 जनवरी तक सरहद पर BSF का अभ्यास सर्द बर्फीली रेगिस्तानी हवाओं में दुश्मन से निपटने में दक्षता करेंगे हासिल आधुनिक हथियारों और युद्ध कौशल का प्रशिक्षण होगा गणतंत दिवस से पहले पश्चिमी सरहद कड़ी सुरक्षा और सतर्कता ऊंटों से लगाकर अत्याधुनिक वाहनों से गश्त बढ़ेगी सीसुब के कई अधिकारी आगामी दिनों में ऑपरेशन सर्द हवा का करेंगे निरीक्षण

09:27 AM

Rajasthan Live News:  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने भर्ती परीक्षाओं में ड्रेस कोड को लेकर एक महत्वपूर्ण ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि सभी पुरुष और महिला उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे मेटल चैन और मेटल जिप वाले जींस पैंट या जैकेट न पहनें. अगर ऐसा करते हैं तो उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसलिए, बोर्ड ने ड्रेस कोड में बदलाव किया है. साथ ही, पुरुष उम्मीदवारों को अब कुर्ता पजामा पहनने की अनुमति है. आलोक राज ने सभी से अनुरोध किया है कि वे इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें.

09:27 AM

Rajasthan Live News:  श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान के नव-निर्मित भवनों का लोकार्पण आज नव-निर्मित विशाल नूतन भवनो का भव्य लोकार्पण समारोह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि है सीएम भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी कार्यक्रम में होंगी शामिल विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, प्रदेश राज्य मंत्री गौतम कुमार दक, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, नगर निगम ग्रेटर उप महापौर पुनीत कर्णावट भी होंगे कार्यक्रम में शामिल RK मार्बल वाले 'जैन गौरव' अशोक पाटनी, सुरेश पाटनी, विमल पाटनी भी रहेंगे मौजूद

08:17 AM

Rajasthan Live News: बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ शिव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मामला भारतीय राष्ट्रीय सौर ऊर्जा महासंघ (एनएसईएफआई) की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि विधायक ने अक्षय उर्जा परियोजनाओं में 8500 करोड़ का निवेश अटकाने का काम किया है. इसके अलावा, आरोप है कि विधायक ने सौर ऊर्जा परियोजनाओं के डेवलपर्स को परेशान किया और उनके कर्मचारियों को धमकाया है. मामले की जांच सीआईडी-सीबी करेगी.

06:59 AM

Rajasthan Live News: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आ जाएंगे उदयपुर, सुबह करीब 8:00 बजे पहुंचेंगे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गर्म जोशी से करेंगे स्वागत, पायलट का राजसमंद जाने का है कार्यक्रम

06:58 AM

Rajasthan Live News:  राजस्थान में मौसम की करवट बदल गई है, जिससे सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. हवाओं के बदलने से कोहरा और शीत लहर से भी कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिनभर तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

06:57 AM

Rajasthan Live News:  राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर उठे विवाद में बड़ा फैसला लिया गया है. बीजेपी अपील समिति ने शिकायतों की सुनवाई के बाद चार मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है और 50 अन्य मंडल अध्यक्षों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. यह फैसला राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी की अध्यक्षता वाली अपील कमेटी ने लिया है.

06:57 AM

Rajasthan Live News:  जयपुर के MNIT में एक दुखद घटना घटी, जहां पहले वर्ष की एक छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल की 6वीं मंजिल से छलांग लगा दी. छात्रा दिव्याराज मेघवाल को विनोदनी गर्ल्स हॉस्टल H14 की चौथी मंजिल पर रहते हुए बताया गया है. सूत्रों के अनुसार, छात्रा एकेडमिक प्रेशर के कारण तनावग्रस्त थी और उसने आत्महत्या का कदम उठाया. MNIT प्रशासन ने छात्रा को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन घटना के बारे में जानकारी देने से अनाकानी कर रहा है. छात्रा के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है. MNIT प्रशासन और पुलिस मामले में लीपापोती करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके बाद, MNIT प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को कैम्पस में हॉस्टलों में बंद कर दिया है. फिलहाल, गंभीर रूप से घायल छात्रा को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Trending news