अश्लील ड्रेस पहनकर लड़कियों का गंदा डांस और नोटों की गड्डियाँ लुटाते नशे में युवक, पुलिस ने कसा वैश्यावृत्ति और रेव पार्टी पर शिकंजा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2608847

अश्लील ड्रेस पहनकर लड़कियों का गंदा डांस और नोटों की गड्डियाँ लुटाते नशे में युवक, पुलिस ने कसा वैश्यावृत्ति और रेव पार्टी पर शिकंजा

Rave Party Raid: उदयपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फॉर्म हाउसों में चल रही रेव पार्टी और वैश्यावृत्ति के खिलाफ छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने 10 लड़कियों और 18 युवकों को पकड़ा, साथ ही बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए. पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई शहर के बाहरी इलाके में स्थित फॉर्म हाउसों में चल रही अवैध गतिविधियों के खिलाफ की गई है.
 

अश्लील ड्रेस पहनकर लड़कियों का गंदा डांस और नोटों की गड्डियाँ लुटाते नशे में युवक, पुलिस ने कसा वैश्यावृत्ति और रेव पार्टी पर शिकंजा
Udaipur Rave Party Raid: उदयपुर के गोगुंदा में पुलिस ने रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई 2 अलग-अलग फॉर्म हाउस पर की गई है, जहां अश्लील ड्रेस पहने हुए 10 विदेशी लड़कियों के साथ 18 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. खुमानपूरा के द स्काई साइन हॉलिडे होम फॉर्म हाउस पर की गई कार्रवाई में एक एनआरआई के पास से 3 लाख 20 हजार के डॉलर के साथ गिरफ्तारी हुई है. साथ ही, मौके से नशीले पदार्थ और कई संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुई हैं.

 


ये जरूर पढ़ें-  Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ के सरकारी स्कूल में अश्लीलता की सारी हदें पार, प्रिंसिपल रूम में गंदी हरकतों का वीडियो वायरल 

 
अश्लील ड्रेस पहनकर डांस कर रही थी लड़कियां
पुलिस ने एक फॉर्म हाउस में छापा मारा, जहां एक रेव पार्टी चल रही थी. पार्टी में शामिल होने के लिए दस हजार रुपये का टिकट निर्धारित किया गया था. पुलिस के अनुसार, इस पार्टी में अलग-अलग राज्यों से लड़कियों को बुलाया गया था. 

 
जब पुलिस ने फॉर्म हाउस में प्रवेश किया, तो उन्होंने देखा कि लड़कियां अश्लील ड्रेस पहनकर डांस कर रही थीं और वहां मौजूद युवक उन पर पैसे उड़ा रहे थे. गिर्वा डीवाईएसपी सूर्यवीर सिंह और पश्चिम डीवाईएसपी कैलाश खोरीवाल के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

 

 
पुलिस को रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति की सूचना मिलने के बाद कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गुजरात नंबर की गाड़ियां, मोबाइल और नकदी बरामद की है. इस कार्रवाई के दौरान गोगुंदा पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा. पुलिस ने मौके से गांजा, शराब के साथ कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की हैं.

ये भी पढ़ें- CID-CB जांच के अड़गड़े में फंसे विधायक रविंद्र सिंह भाटी, बाड़मेर के शिव थाने में मामला दर्ज, जांच शुरू

ये भी पढ़ें- Rajasthan: भीषण सड़क हादसे ने बुझाए 5 घरों के चिराग, बीकानेर में खौफनाक एक्सीडेंट में सेना के जवान की दर्दनाक मौत

 

क्या होती है रेव पार्टी?
रेव पार्टी में अक्सर लोग ड्रग्स, शराब और अन्य मादक पदार्थों का सेवन करते हैं और संगीत और नृत्य के साथ-साथ अन्य अवैध गतिविधियों में भी शामिल होते हैं. यह पार्टी अक्सर युवाओं के बीच लोकप्रिय होती है, लेकिन यह अक्सर समाज और कानून के लिए समस्याएं पैदा करती है.
 
रेव पार्टी के कुछ सामान्य लक्षण हैं
 
- रात भर संगीत और नृत्य
- मादक पदार्थों का सेवन
- अवैध गतिविधियाँ
- गुप्त रूप से आयोजित की जाने वाली पार्टी
- युवाओं की भागीदारी

 

 

Trending news