Udaipur Tourism: राजस्थान के उदयपुर ने फ्रांस को किया फेल, उम्मीद से अधिक पहुंच रहे विदेशी टूरिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2609067

Udaipur Tourism: राजस्थान के उदयपुर ने फ्रांस को किया फेल, उम्मीद से अधिक पहुंच रहे विदेशी टूरिस्ट

Udaipur Tourism: राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं और यहां की सुंदरता को निहारते हैं. यहां की आकर्षक झीलें, ऐतिहासिक स्थल और सांस्कृतिक विरासत न केवल देशी पर्यटकों को बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करती है. विदेशी पर्यटक उदयपुर की सुंदरता और यहां की अनोखी संस्कृति को काफी पसंद कर रहे हैं.
 

Udaipur Tourism: राजस्थान के उदयपुर ने फ्रांस को किया फेल, उम्मीद से अधिक पहुंच रहे विदेशी टूरिस्ट
Udaipur Tourism: उदयपुर में हर साल आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में उदयपुर में 26 हजार से अधिक अमेरिकी पर्यटक आए, जो कि एक नए रिकॉर्ड की स्थापना करता है. इससे पहले, उदयपुर में सबसे अधिक पर्यटक एक अन्य देश से आते थे, लेकिन अब अमेरिकी पर्यटकों ने पहला स्थान हासिल कर लिया है. यह उदयपुर की बढ़ती लोकप्रियता और पर्यटन क्षमता को दर्शाता है.
 
उदयपुर में हर साल आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में उदयपुर में 26 हजार से अधिक अमेरिकी पर्यटक आए, जो कि एक नए रिकॉर्ड की स्थापना करता है. इससे पहले, उदयपुर में सबसे अधिक पर्यटक एक अन्य देश से आते थे, लेकिन अब अमेरिकी पर्यटकों ने पहला स्थान हासिल कर लिया है. यह उदयपुर की बढ़ती लोकप्रियता और पर्यटन क्षमता को दर्शाता है.


ये जरूर पढ़ें-  Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ के सरकारी स्कूल में अश्लीलता की सारी हदें पार, प्रिंसिपल रूम में गंदी हरकतों का वीडियो वायरल 

 
पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, उदयपुर में इस साल 1.55 लाख विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में ढाई हजार अधिक है. इनमें से सबसे अधिक 26 हजार 936 अमेरिकी पर्यटक हैं, इसके बाद ब्रिटेन के 17 हजार से अधिक और फ्रांस के 16 हजार 800 पर्यटक हैं. यह ट्रेंड देखा जा रहा है कि उदयपुर में अमेरिकी पर्यटकों की संख्या पिछले 3-4 साल से सबसे अधिक है, जबकि पहले फ्रांस से सबसे अधिक पर्यटक आते थे. पिछले साल 2023 में उदयपुर में 24,574 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे, जो कि इस साल की तुलना में कम है.

 

 
अमेरिकी पर्यटकों द्वारा उदयपुर को पसंद करने के पीछे के कारणों के बारे में पर्यटन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर शिखा सक्सेना ने बताया कि कोरोना काल में उदयपुर में बड़ी संख्या में अमेरिकी पर्यटक आए थे. उस समय जब आवागमन बंद था, उन्हें यहीं ठहराया गया और प्रशासन ने उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान कीं. तब से ही उदयपुर की हॉस्पिटैलिटी की अच्छी छवि बन गई और अमेरिकी पर्यटकों के बीच यहां के प्रति सकारात्मक संदेश फैल गया. इसके अलावा, अमेरिकी पर्यटकों को मेवाड़ और राजस्थान के ऐतिहासिक स्थलों को देखना और इतिहास को जानना बहुत पसंद है, जो उदयपुर को उनके लिए आकर्षक बनाता है. 

ये भी पढ़ें- CID-CB जांच के अड़गड़े में फंसे विधायक रविंद्र सिंह भाटी, बाड़मेर के शिव थाने में मामला दर्ज, जांच शुरू

ये भी पढ़ें- Rajasthan: भीषण सड़क हादसे ने बुझाए 5 घरों के चिराग, बीकानेर में खौफनाक एक्सीडेंट में सेना के जवान की दर्दनाक मौत

 

Trending news