Naresh Meena News : राजस्थान (Rajasthan)में टोंक (Tonk )के समरवाता(Samravata) में थप्पड़ कांड के बाद से अब तक नरेश मीणा जेल में हैं, उनके परिवार को लगता है, कि जानबूझ कर मीणा को फंसाया गया है. नरेश मीणा के बेटे ने डेकवा गांव में मंच से रोते हुए कहा कि सरकार और बडे़ नेता चाहते हैं कि मेरे पापा जेल में ही रहें. ये ही नहीं नरेश मीणा के बेटे अनिरुद्र् ने एक सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो का हवाला देते हुए ये भी कहा कि सरकार मेरे पापा का एनकाउंटर करवाने वाली थी.
Trending Photos
Naresh Meena News : राजस्थान (Rajasthan)में टोंक (Tonk )के समरवाता(Samravata) में थप्पड़ कांड के बाद से अब तक नरेश मीणा जेल में हैं, उनके परिवार को लगता है, कि जानबूझ कर मीणा को फंसाया गया है. नरेश मीणा के बेटे ने डेकवा गांव में मंच से रोते हुए कहा कि सरकार और बडे़ नेता चाहते हैं कि मेरे पापा जेल में ही रहें. ये ही नहीं नरेश मीणा के बेटे अनिरुद्र् ने एक सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो का हवाला देते हुए ये भी कहा कि सरकार मेरे पापा का एनकाउंटर करवाने वाली थी.
अनिरुद्र अभी नाबालिक है, रविवार को टोंक के सवाईमाधोपुर विधानसभा के डेकवा गांव में जब वो मंच पर आए तो परिवार की समस्याओं को गिनाया. अनिरुद्र ने कहा कि मेरा परिवार कितनी कठिनाइयों से गुजर रहा है, जिस दिन मेरे पापा को जेल हुई उसी दिन छोटे दादाजी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. रोते हुए अनिरुद्र ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को उम्मीद है कि आप इस संकट में हमारे साथ रहेंगे. अनिरुद्र को रोता देख मंच पर मौजूद लोगों ने उसे भरोसा दिलाया कि ये आंसू तुम्हारे अकेले के नहीं है, समाज पूरा साथ है और नरेश मीणा को न्याय दिलाने तक सघर्ष जारी रहेगा.
मंच पर कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल भी थे जो बोले की गरीब-किसानों और आम लोगों के साथ अन्याय मरते दम तक सहन नहीं करूंगा. नरेश मीणा और समरावता को इंसाफ दिलाकर रहेंगे. इधर थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा के लिए मुश्किल और ज्यादा बढ़ चुकी है, राजस्थान हाईकोर्ट ने मीणा की केस डायरी तलब की है. एक मामला बारां में प्रमोद जैन भाया के घर के बाहर प्रदर्शन से जुड़ा है, जिस पर नरेश मीणा की मौजूदगी में भीड़ उग्र हुई थी ऐसा आरोप लगाया गया था, और कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ था.