Viral Video: राजस्थानी छोरों ने ऐसा किया घूमर, लचकती कमर के दीवाने बन गए लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2608960

Viral Video: राजस्थानी छोरों ने ऐसा किया घूमर, लचकती कमर के दीवाने बन गए लोग

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. आज के वायरल वीडियों में हम आपको एक ऐसा ही ट्रेंडिंग मजेदार राजस्थानी लड़कों का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 

Viral Video: राजस्थानी छोरों ने ऐसा किया घूमर, लचकती कमर के दीवाने बन गए लोग

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. आज के वायरल वीडियों में हम आपको एक ऐसा ही ट्रेंडिंग मजेदार राजस्थानी लड़कों का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. राजस्थानी छोरों की ये वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को बेहद पसंद आ रही है. 

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लड़के दिखाई दे रहे हैं, घर में अकेले होते हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे दोनों अकेले घर में बोर हो रहे होते हैं. तभी अचानक से दोनों राजस्थानी गाने पर घूमर डांस करने लगते हैं. दोनों के डांस मूव्स बेहद मजेदार हैं.

सोशल मीडिया पर इन दोनों छोरों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को इनका डांस काफी पसंद आ रहा है. हर कोई इनके डांस मूव्स और मटकती कमर का दीवाना हुआ जा रहा है. वीडियो इंस्टाग्राम पर आग की तरह  फैल रहा है. यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

राजस्थानी कल्चर देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पसंद किया जाता है. राजस्थान का जिक्र होते ही लोगों के मन में रायलनैस जाग उठती है. शाही महल, शाही खाना और सुंदर-सुंदर जगहें आंखों के सामने आ जाती हैं. राजस्थान के शाही अंदाज की पूरी दुनिया दीवानी है. वहीं, जब बात यहां के पहनावे. डांस, खाने की करें तो वह यहां की आन-बान-शान है, जिसे दुनियाभर में पसंद किया जाता है.

ये पढ़ें-  Camel Interesting Facts: राज्य पशु ऊंट की ये 5 खास बातें, जिनसे आज तक आप भी है अनजान

ये पढ़ें- Pinkcity Romantic Place: जयपुर की इन 5 जगहों को अपने पार्टनर के साथ करें विजिट, रोमांटिक डेट का मजा होगा दोगुना

ये पढ़ें-  रेगिस्तान का वीरान पड़ा यह गांव, रातों-रात बन गया खंडर, आज भी यहां कोई नहीं बसा पाता अपना आशियाना

Trending news