Alwar News: नकली और असली किन्नरों के बीच छिड़ा विवाद, पुलिस तक जा पहुंचा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2608914

Alwar News: नकली और असली किन्नरों के बीच छिड़ा विवाद, पुलिस तक जा पहुंचा मामला

Alwar News: अलवर में आज खेड़ली कस्बे में बाहर से आए किन्नरों द्वारा शादी में सगुन बधाई मांगने का विवाद असली किन्नरों से हो गया. जो खेड़ली पुलिस थाने पहुंच गया. सीकरी क्षेत्र से आई किन्नरों द्वारा शादी में बधाई सगुन मांगने को गलत ठहराया तथा इन्हें नकली किन्नर बताया.

 

Alwar News

Alwar News: राजस्थान के अलवर में आज खेड़ली कस्बे में बाहर से आए किन्नरों द्वारा शादी में सगुन बधाई मांगने का विवाद असली किन्नरों से हो गया. जो खेड़ली पुलिस थाने पहुंच गया. जहां खेड़ली कस्बे सहित क्षेत्र की बुलबुल किन्नर तथा उसकी शिष्य परी किन्नर सहित कठूमर क्षेत्र की मंजू किन्नर व अन्य साथी किन्नरों के साथ पहुंची.

यह भी पढ़ें- Churu News: खाटू श्याम के भक्ति में लीन हुआ 13 वर्षीय नाबालिग, बाबा के शरण के लिए...

सीकरी क्षेत्र से आई किन्नरों द्वारा शादी में बधाई सगुन मांगने को गलत ठहराया तथा इन्हें नकली किन्नर बताया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नगरपालिका अध्यक्ष संजय गीजगढ़िया सहित गणमान्य लोगों से जानकारी ली, तो सामने आया कि बुलबुल किन्नर तथा उसकी शिष्य परी किन्नर ही काफी सालों से बधाई सगुन आदि मांगने आती है. 

सीकरी क्षेत्र से आई किन्नरों ने शनिवार को एक शादी समारोह में सगुन बधाई मांगने पर हंगामा किया था. जिसकी सूचना शादी वालों ने बुलबुल किन्नर को दी. जब इन्हें पकड़ा गया. दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस ने सीकरी क्षेत्र के किन्नरों को चेतावनी देते हुए आगे से खेड़ली कठूमर क्षेत्र में सगुन बधाई मांगने उगाही नहीं करने के लिए पाबंद किया.

पढ़ें एक और बड़ी खबर

लाडनूं क्षेत्र में आज एक बार फिर मौसम का बदलाव देखने को मिला है. अल सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है. जानकारी के लिए बता दें कि सर्दी के तीखे तेवर भी अभी कम नहीं हुए हैं. पिछले चार दिनों बाद आज कोहरे का असर देखा जा रहा है. 

ऐसे में आमजन की दिनचर्या पर भी असर पड़ा है. इधर किसानों की माने तो यह कोहरा व ठंड फसलों के लिए फायदेमंद हैं. सर्दी इतनी है कि पशुपालक अपने पशुओं को भी सर्दी से बचाने के लिए जतन कर रहे हैं. अगर बात रोड की करें तो हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ी है. दिन में ही वाहनों की हेडलाइटें जली हुई हैं.

Trending news