Rajasthan Live News: राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद खास है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में यूएई के प्रतिनिधिमंडल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे, जिससे राजस्थान में निवेश को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा, राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) आज से शुरू हो रही है, जिसमें 25 जिलों में 5,886 परीक्षा केंद्रों पर 18 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे.
Trending Photos
Rajasthan Live News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में यूएई के प्रतिनिधिमंडल के साथ होने वाले एमओयू कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम राजस्थान और यूएई के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यूएई के प्रतिनिधिमंडल के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे और राजस्थान में निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे. राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) आज से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में प्रदेश के 25 जिलों में 5,886 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 18 लाख 63 हजार 156 अभ्यर्थी भाग लेंगे. जयपुर में सबसे अधिक 3 लाख 33 हजार 333 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जबकि बाड़मेर में सबसे कम 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. इस बार शिक्षकों को राहत देते हुए परीक्षा ड्यूटी की अवधि 12-13 घंटे से घटाकर 6 घंटे कर दी गई है और दोनों पारियों में अलग-अलग वीक्षक तैनात किए जाएंगे.