Jaipur News: विराटनगर में रात्रि एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब कस्बे के बस स्टैंड पर बिजली ग्रिड की ओर से आ रही एक कार बेकाबू होकर दो वाहनों और एक ठेले से जा टकराई. इस हादसे के बाद, कार एक दुकान की सीढ़ियों पर जाकर रुकी, जिससे सीढ़ियों से टकराने के कारण कार का टायर फट गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार कस्बे के बस स्टैंड पर एक कार अनियंत्रित होकर खड़ी एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए एक पतासी के ठेले को टक्कर मारकर आगे की ओर खड़ी कार को टक्कर मार कर एक दुकान की सीढ़ियों के टक्कर खाकर रुकी लेकिन घटना में गनीमत यह रही की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. शुक्र है किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था इधर विराटनगर पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है.