Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के लाठी कस्बे में पिछले लम्बे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्राम वासियों ने जलदाय विभाग के ऑफिस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही समय पर समस्या का समाधान नहीं होने पर अग्रआंदोलन की चेतावनी दी.
गांव के सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र पंवार ने बताया कि लाठी कस्बे के विभिन्न मोहल्लों व मुख्य बाजार में पिछले लम्बे समय से पेयजल व्यवस्था बिगड़ी हुई है. बिगड़ी पेयजल जलापूर्ति व्यवस्था के कारण यहां पशुखेली सूखी पड़ी है.जिसके कारण ग्रामीणों को ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है तो मवेशी पानी के लिए इधर उधर भटक रहे है और काल का ग्रास हो रहे है.