Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का कहर, इन जिलों में बारिश के साथ पड़ेंगे ओले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2597921

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का कहर, इन जिलों में बारिश के साथ पड़ेंगे ओले

राजस्थान में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने से सर्दी बढ़ गई है. वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. 

Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम एकदम से बदल गया है. कई जिलों मों तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने से सर्दी बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कई जिलों में बारिश और ओले गिर सकते हैं. वहीं, 15 से 23 जनवरी के बीच लगातार बारिश होने के आसार हैं, जिससे सर्दी बढ़ जाएगी. ऐसे में जानिए अलग-अलग जगहों के मौसम का हाल. 

वहीं, चौमूं इलाके में रविवार सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिला. शहर और हाईवे की सड़कों पर घना कोहरा छाने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. वाहन चालकों की रफ्तार भी धीमी नजर आई. विजिबिलिटी कम होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई और आसमान में बादल छाने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. शीतलहर हवा चलने के साथ ही सर्दी का प्रकोप बढ़ गया. 

जोधपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन भी मौसम बदला हुआ रहा. अल सुबह से ही कोहरा छाया रहा कई स्थानों पर मावठ की बारिश हुई तो किसानों के चेहरे भी खिले नजर आए. जोधपुर शहर में सुबह से ही लगातार कोहरा छाया हुआ था, जिसकी वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा था. 

इसके अलावा भीलवाड़ा के कोटड़ी कस्बे सहित आसपास के गांवों में रविवार की सुबह कोहरे के साथ हुई. क्षेत्र में एक बार फिर से घना कोहरा देखने को मिला. कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा, कोटड़ी, सवाईपुर, हाजीवास, ढ़ेलाणा सहित पुरा ग्रामीण क्षेत्र कोहरा की आगोश में समाया हुआ है. विजिबिलिटी बहुत ही कम होने के चलते वाहन चालक धीमी रफ्तार के साथ हेडलाइट जलाकर गुजर रहे हैं, ग्रामीण अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि  नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 15-16 जनवरी को राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश होगी. 

Trending news