Barmer News: दलित को पेड़ से उल्टा बांधकर मारपीट करने के मामला, आरोपी निकला हीरा राम कलबी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2598010

Barmer News: दलित को पेड़ से उल्टा बांधकर मारपीट करने के मामला, आरोपी निकला हीरा राम कलबी

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में एक दलित शख्स को पेड़ से उल्टा लटकाया गया और फिर उसके साथ मारपीट की गई. इस मामल में पुलिस ने चौथा आरोपी गिरफ्तार किया है. 

 

Rajasthan Crime

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक दलित शख्स को पेड़ से उल्टा लटकाया गया और फिर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित पर चोरी का आरोप है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. यह मामला बीते दिन शनिवार का है. वहीं, रविवार को सुबह चौथा आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, जिसकी पहचान हीरा राम कलबी निवासी खारवां से हुई है. 

 जिले के गुड़ामालानी थाना प्रभारी मुक्ता पारीक इस मामले को लेकर बताया कि वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि शुक्रवार को एक गांव में श्रवण मेघवाल नामक दलित शख्स को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा गया था. 

शुरुआत जांच में सामने आया कि आरोपियों ने श्रवण मेघवाल पर चोरी में शामिल होने का आरोप लगाया था. पीड़ित के अनुसार,  पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है. 

वहीं, पुलिस ने अब तक वेलाराम कलबी, इशराराम कलबी, भल्लाराम कलबी , हीरा राम कलबी दस्तयाब कर लिया है और पुलिस टीमें बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. 

बता दें कि बीते साल सितंबर के महीने में  राजस्थान के बारां सदर थाना इलाके में एक युवक को पेड़ से बांधकर गले में जूतों की माला पहनाकर मारपीट का मामला सामने आया था. साथ ही युवक को निर्वस्त्र कर महिलाओं के कपड़े पहनाए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. 

Trending news