Jaipur News: एनडब्ल्यूआरईयू की यूथ कॉन्फ्रेंस में रेलकर्मियों ने उठाई समस्या, संकल्प पत्र पर शुरू की कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2597916

Jaipur News: एनडब्ल्यूआरईयू की यूथ कॉन्फ्रेंस में रेलकर्मियों ने उठाई समस्या, संकल्प पत्र पर शुरू की कार्रवाई

एनडब्ल्यूआरईयू की यूथ कॉन्फ्रेंस जयपुर मंडल की फुलेरा शाखा में आयोजित की गई. इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता महामंत्री मुकेश माथुर ने की.

Jaipur News: एनडब्ल्यूआरईयू की यूथ कॉन्फ्रेंस में रेलकर्मियों ने उठाई समस्या, संकल्प पत्र पर  शुरू की कार्रवाई
Jaipur News: एनडब्ल्यूआरईयू की यूथ कॉन्फ्रेंस जयपुर मंडल की फुलेरा शाखा में आयोजित की गई. इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता महामंत्री मुकेश माथुर ने की. इस दौरान ओपीएस बहाली का मुद्दा उठाया गया और एनडब्ल्यूआरईयू ने संकल्प पत्र पर कार्यवाही शुरू की.
 
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन ने चुनावों में जारी किए गए संकल्प पत्र पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत जयपुर मंडल की फुलेरा शाखा में यूथ कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. जिसमें गैंगमैन, ट्रैकमैन सहित विभिन्न विभागों के करीब 500 युवा रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया.
 
कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता महामंत्री मुकेश माथुर ने की. वहीं एसके माथुर और महेश सहाय शर्मा ने कॉन्फ्रेंस का संचालन किया. कॉन्फ्रेंस में वक्ताओं ने कहा कि पिछले दिनों यूनियन की मान्यता चुनाव से पहले जो प्रतिद्वंद्वी संगठन पुरानी पेंशन योजना की बहाली की बात कर रहे थे. अब वो यूनिफाइड पेंशन स्कीम के नोटिफिकेशन निकलने की बात कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा की आज दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात, आज 13 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी की सौगात 

 

 
महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि अगले 5 साल रेलवे और रेल कर्मचारियों के अस्तित्व के लिए चुनौतीपूर्ण हैं. इसके लिए एकता बनाने और युवाओं के यूनियन को ताकत देने की जरूरत है. यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी और मंडल अध्यक्ष केएस अहलावत ने कहा कि यूनियन ने जो कहा है उस पर अमल किया है. हमने हमेशा रेलकर्मियों की मांगों के लिए संघर्ष की अगुवाई की है.

 

 
इस दौरान नशामुक्ति पर भी जोर दिया गया और युवाओं को इससे दूर रहने की अपील की गई. कॉन्फ्रेंस को एजीएस गोपाल मीना, जोनल उपाध्यक्ष नरेंद्र चाहर, राजेश वर्मा, राकेश यादव, दामोदर कुमावत, रजनीश चौधरी, नारायण गुर्जर ने भी संबोधित किया.
 

Trending news