Jaipur News : अपराध रोकने के लिए राजस्थान पुलिस करवाएगी दो दिवसीय साइबर सुरक्षा हैकथॉन
Advertisement

Jaipur News : अपराध रोकने के लिए राजस्थान पुलिस करवाएगी दो दिवसीय साइबर सुरक्षा हैकथॉन

Jaipur News : साइबर क्राइम के लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए और साइबर अपराधियों से लोहा लेने के लिए अब राजस्थान पुलिस एक नए रूप में नजर आ रही है. राजस्थान पुलिस की ओर से साइबर सुरक्षा हैकथॉन का आयोजन 17-18 जनवरी को राजस्थान इंटरनेशन सेंटर में किया जा रहा है.

 

Jaipur News : अपराध रोकने के लिए राजस्थान पुलिस करवाएगी दो दिवसीय साइबर सुरक्षा हैकथॉन

Jaipur : साइबर क्राइम के लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए और साइबर अपराधियों से लोहा लेने के लिए अब राजस्थान पुलिस एक नए रूप में नजर आ रही है. राजस्थान पुलिस की ओर से साइबर सुरक्षा हैकथॉन का आयोजन 17-18 जनवरी को राजस्थान इंटरनेशन सेंटर में किया जा रहा है. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आए हुए आईटी एक्सपर्ट और साइबर एक्सपर्ट भाग लेंगे. इसके साथ ही आमजन को जागरूक करने की दिशा में भी इस दौरान अनेक नई पहल की जाएगी.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे  उद्घाटन 

जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 17-18 जनवरी को होने वाले इस आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे. डीजी साइबर क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि साइबर सुरक्षा हैकथॉन में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, उद्योगों, रिसर्च लैब और स्टार्टअप्स के 1665 प्रतिभागियों ने पंजीयन करवाया है. 

कुल 300 टीम इस आयोजन में भाग लेंगी. ये टीम 12 साइबर सुरक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान निकालने के लिए लगातार 36 घंटे तक काम करेंगी. इस हैकाथान के विजेताओं को विभिन्न श्रेणियों में कुल 20 लाख रुपए के नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. जबकि इस हैकथॉन में भाग लेने वाली सभी टीमों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा और राजस्थान पुलिस के साथ इंटर्नशिप प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा.

डीजी साइबर क्राइम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लाइव सेशंस भी आमजन के लिए आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान साइबर जागरूकता सैशन, तकनीकी कौशलता सैशन और ड्रोन फोरेंसिक के लाइव सेशन भी आयोजित किए जाएंगे. इस आयोजन का उद्देश्य राजस्थान के साइबर सुरक्षा क्षेत्र को नई ऊंचाई तक ले जाना और राजस्थान के युवाओं और प्रतिभाशाली साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान करना है.

साइबर सुरक्षा हैकाथान के 12 प्रॉब्लम स्टेटमेंट

  • पुलिस फीडबैक सिस्टम विकसित करना
  • पुलिस ट्रेनिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग
  • इंटेलिजेंट कैमरा डिसीजन मेकिंग के लिए एआई का उपयोग
  • एआई के जरिए एफआईआर में सटीक कानून और धारा के लिए विश्लेषण
  • फर्जी वेबसाइट्स, विज्ञापन और कस्टमर केयर नंबर की पहचान
  • निजी कैमरों की जिओ टैगिंग के लिए सिस्टम
  • फाइनेंशियल फ्रॉड के डाटा एनालिसिस के लिए सॉफ्टवेयर
  • डीप फेक की पहचान
  • हेल्पलाइन 1930 में सुधार
  • एन्टी होस्टाइल ड्रोन सिस्टम
  • डार्क वेब मॉनिटरिंग
  • क्रिप्टोकरेंसी फ्लो इंवेस्टिगेशन

राजस्थान पुलिस द्वारा किया जा रहा यह नवाचार कितना सफल रहता है और साइबर क्राइम के बढ़ रहे मामलों पर किस तरह से अंकुश लग पाता है यह देखने की बात होगी. 

Reporter- Vinay Pant

Trending news