Jhunjhunu News: हाईटेंशन बिजली लाइन के तार चोरी का मामला, एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2225716

Jhunjhunu News: हाईटेंशन बिजली लाइन के तार चोरी का मामला, एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jhunjhunu News: हाईटेंशन बिजली लाइन के तार चोरी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.

Jhunjhunu News: हाईटेंशन बिजली लाइन के तार चोरी का मामला, एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले की पचेरी कलां पुलिस ने गांव सहड़ नदी क्षेत्र में खेतड़ी से नरेला जा रही हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार चोरी का एक और आरोपी को सोहना जिला गुरुग्राम हरियाणा से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी हरियाणा के गुरूग्राम जिले के सोहना के पीर कॉलोनी वार्ड नंबर 13 निवासी 38 वर्षीय संजय ऊर्फ संजू पुत्र मस्ताना ऊर्फ जलसिंह जाति धानक है. जिसने हरियाणा के पलवल में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पांच—छह माह पहले हाईटेंशन बिजली लाइन के तार चोरी किए थे.

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल लिया है. एसपी राजर्षि राज वर्मा के निर्देश पर एएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, डीएसपी नोपाराम भाकर के सुपरविजन में पचेरी कलां एसएचओ राजपाल के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की. एसपी ने बताया कि 22 अप्रैल को जरिए मोबाइल राकेश निवासी इंडाली हाल चालक ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड नारनौल ने सूचना दी कि ग्राम सहड़ नदी में हाइटेंशन विद्युत लाइन के तारों की चोरी करके ले जा रहे है.

सूचना की तस्दीक व कार्रवाई के लिए पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. जहां पुलिस जाब्ता, सूचनाकर्ता व ग्रामीणों की सहायता से घेराबंदी की जाने से संदिग्ध व्यक्ति ओमप्रकाश पुत्र सुरेश जाति बर्गी उम्र 40 निवासी गया कुंड मोहल्ला कामां जिला डीग राजस्थान को डिटेन कर बाद पूछताछ जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी. इसी क्रम में हरियाणा के गुरूग्राम जिले के कस्बा सोहना निवासी संजय ऊर्फ संजू पुत्र मस्ताना ऊर्फ जलसिंह जाति धानक को गिरफ्तार किया गया है.

Trending news