Jaipur News: एनफोर्समेंट एजेंसियों की कार्रवाई, 1 मार्च से अब तक 932 करोड़ की जब्ती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2225794

Jaipur News: एनफोर्समेंट एजेंसियों की कार्रवाई, 1 मार्च से अब तक 932 करोड़ की जब्ती

Jaipur News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव-2024 को देखते हुए एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक 932.41 करोड़ रुपये कीमत की जब्तियां की हैं. प्रदेश भर में आचार संहिता की अवधि के दौरान कड़ी निगरानी रखी जा रही है. 

Jaipur News

Jaipur News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नगद राशि के रूप में 932.41 करोड़ रुपये कीमत की जब्तियां की हैं. 

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर 16 मार्च से अब तक एजेंसियों की ओर से पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 834 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर अलग-अलग एजेंसियां कड़ी निगरानी कर रही हैं. एक मार्च से अब तक राजस्थान में 4 जिलों में 40-40 करोड़ रुपये से अधिक, 9 जिलों में 30-30 करोड़ रुपये और 13 जिलों में 20-20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी जब्त की गई हैं. 

अलग-अलग एजेंसियों की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, अब तक लगभग 40 करोड़ रुपए नकद, 131.69 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स, 45.72 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की शराब और लगभग 51.39 करोड़ रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई हैं. साथ हीं, 662.73 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की अन्य सामग्री और लगभग 90 लाख रुपये मूल्य की मुफ्त वितरण की वस्तुएं भी जब्त की गई हैं. 

गुप्ता ने बताया कि संदिग्ध वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख हैं. इन जांच एवं निगरानी एजेंसियों और विभागों द्वारा प्रदेश भर में आचार संहिता की अवधि के दौरान कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. 
 
जिलेवार जब्ती राशि (करोड़ रुपये में)
जोधपुर-47.03
चूरू-43.08
गंगानगर-41.92
भीलवाड़ा-40.11
जयपुर-39.18
पाली-39.10
डूंगरपुर-38.53
दौसा-36.75
उदयपुर-36.25
बाड़मेर-36.21
झुंझुनूं-34.74
बीकानेर-32.97
चित्तौड़गढ़-32.44
अलवर-29.78
टोंक-29.50
प्रतापगढ़-29.43
नागौर-27.96
हनुमानगढ़-25.32
बांसवाड़ा-24.94
कोटा-23.43
जालोर-22.45
धौलपुर-22.28
राजसमंद-22.23
अजमेर-21.91  

Trending news