Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से ERCP प्रोजेक्ट को लेकर दिए गए बयान पर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने पलटवार करते हुए जोरदार हमला बोला है.
Trending Photos
Rajasthan Politics: जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत का बीजेपी ने वीडियो बयान जारी किया है, जिसमें रावत ईआरसीपी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा दिए बयान पर पलटवार करते दिखे. मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि कांग्रेस ईआरसीपी पर झूठ की राजनीति बंद करें. प्रदेश की जनता पहले ही कांग्रेसियों को आईना दिखा चुकी है. वहीं, मंत्री सुरेश रावत ने डोटासरा को झूठ का ढोल तक कह दिया.
आरसीपी प्रोजेक्ट को लेकर कही ये बात
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से आरसीपी प्रोजेक्ट को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस को तो राम नाम से ही चिढ़ है. मंत्री रावत ने कहा कि पीएम मोदी ने इस योजना को लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकार के बीच सेतु का काम किया और 10000 करोड़ रुपए के कामों का शिलान्यास कर दूसरे चरण की निविदायों की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
डोटासरा को बताया झूठ का ढोल
मंत्री रावत ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तो झूठ का ढोल है, जिसे हर कोई बजा जाता है. मंत्री रावत ने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता ने उपचुनाव में भी आईना दिखा दिया है और अब खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी स्थिति कांग्रेस की हो गई है. मंत्री रावत ने कहा कि योजना को राम मंदिर के 1 साल पूरे होने पर रा से राजस्थान और म से मध्य प्रदेश की तर्ज पर राम के नाम दिया गया है और प्रदेश की जनता को पहले से अधिक पानी मिलेगा.
रिपोर्टर- अभिजीत दवे
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: नाबालिग को डरा धमकाकर कई बार किया रेप, प्रेग्नेंट हो गई तो...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!