Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं.
Trending Photos
Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं.
सवाल : राजस्थान के किस जिले को 100 द्वीपों वाला कहा जाता है ?
जवाब : राजस्थान के बांसवाड़ा शहर को 'सौ द्वीपों का शहर' भी कहा जाता है, बांसवाड़ा, राजस्थान के दक्षिण भाग का एक शहर है.जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. बांसवाड़ा में माही नदी से होकर बहते हुए इसमें कई द्वीप सरीखे नजारे दिखने को मिलते हैं.
सवाल : डूंगरपुर और बांसवाड़ा के बीच के भाग को क्या कहा जाता है
उत्तर : मेवल, राजस्थान के दक्षिण पूर्वी हिस्से में वागड़ है, यहां वागड़ी बोली जाती है. वहीं डूंगरपुर और बांसवाड़ा के बीच के हिस्से को मेवल कहते हैं.
सवाल : राजस्थान के दक्षिण पूर्व में कौन से जिले आते हैं
उत्तर : बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढृ, बूंदी और कोटा. इस इलाके में चंबल, पार्वती और काली सिंध नदीं के साथ ही पठारी चट्टाने भी है.
सवाल : राजस्थान के पश्चिमी रेतीले भाग की चट्टानें कब की हैं
उत्तर : जुरासिक या इयोसिन काल
सवाल : राजस्थान में अन्न का कटोरा किसे कहते हैं ?
जवाब : राजस्थान के श्रीगंगानगर को अन्न का कटोरा कहा जाता है. गेंहू का अच्छी और क्वालिटी पूर्ण पैदावार के चलते इसे अन्न का कटोरा कहा गया.
सवाल : राजस्थान में संतरों का शहर किसे कहा जाता है :
जवाब : राजस्थान में झालावाड़ को सबसे ज्यादा संतरा उत्पादन के चलते संतरों का शहर कहा जाता है. देश में ये उपनाम नागपुर को हासिल है.
Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.