जयपुर के DTO की काली कमाई का हिसाब लेने पहुंची ACB की टीम, राजस्थान-यूपी के 10 अड्डों पर सुबह से चल रही छापेमारी...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2613596

जयपुर के DTO की काली कमाई का हिसाब लेने पहुंची ACB की टीम, राजस्थान-यूपी के 10 अड्डों पर सुबह से चल रही छापेमारी...

ACB Action on DTO : जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीमें डीटीओ संजय शर्मा के रिश्तेदारों और करीबी लोगों के घरों और अन्य स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. जयपुर के वैशाली नगर, विद्याधर नगर और सांगानेर में एसीबी की कार्रवाई जारी है.
 

जयपुर के DTO की काली कमाई का हिसाब लेने पहुंची ACB की टीम, राजस्थान-यूपी के 10 अड्डों पर सुबह से चल रही छापेमारी...
ACB Raid in Jaipur DTO Sanjay Sharma: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई शुरू की. जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने परिवहन विभाग के एक अधिकारी के घर पर तलाशी ली. यह कार्रवाई अतिरिक्त जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) द्वितीय संजय शर्मा के ठिकानों पर हो रही है. जयपुर के अलावा भरतपुर और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
 
 
विद्याधर नगर में डीटीओ द्वितीय के पद पर कार्यरत संजय शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज होने के बाद एसीबी ने उनके 10 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. जयपुर, भरतपुर और मुरादाबाद में स्थित उनके ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है. संजय शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अवैध पैसे से बड़ी मात्रा में सोना खरीदा है.
 
 
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीमें जयपुर में संजय शर्मा के रिश्तेदारों और करीबी लोगों के घरों और अन्य स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. यह कार्रवाई संजय शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है.
 
 
एसकेजे ज्वेलर्स पर भी एसीबी की टीम पहुंची है, जो संजय शर्मा के परिचितों में से एक है. संजय शर्मा के ठिकानों पर सुबह 7 बजे से कार्रवाई चल रही है. एसकेजे ज्वेलर्स के शो रूम पर भी एसीबी की टीमें पहुंची हैं, जहां सोने की खरीद-बिक्री की जांच की जा रही है.
 
 
संजय शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एसीबी की टीमें संजय शर्मा के रिश्तेदारों के घरों पर भी पहुंची हैं, जिनसे किसी प्रकार का लेनदेन हुआ है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एसीबी ने सूचना का सत्यापन किया और इसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है.
 
 

 

 

 

Trending news