Jaipur to Prayagraj Bus: महाकुंभ 2025 के लिए राजस्थान रोडवेज ने जयपुर से प्रयागराज के बीच बस सेवाओं का विस्तार किया है. यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए चार नई बसें शुरू की गई हैं, जिनमें एक वॉल्वो शामिल है. अप-डाउन टिकट पर 10% छूट और हर आधे घंटे में बस सुविधा उपलब्ध है.
Trending Photos
Rajasthan News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में राजस्थान रोडवेज ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और आरामदायक बनाने के लिए बस सेवाओं का विस्तार किया है. जयपुर से प्रयागराज के बीच पहले से संचालित तीन बसों को यात्रियों से शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद अब रोडवेज ने चार नई बसें शुरू करने का फैसला किया है. इनमें एक वॉल्वो और तीन स्लीपर बसें शामिल हैं.
नई बस सेवाएं 24 जनवरी से शुरू होंगी. ये बसें जयपुर से दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक हर आधे घंटे के अंतराल पर प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगी. इसी प्रकार, प्रयागराज से जयपुर लौटने के लिए भी बसें दोपहर 4 बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. बढ़ी हुई सेवाओं से यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में और अधिक सहूलियत होगी.
यात्रियों के लिए किराए में विशेष छूट का प्रावधान भी किया गया है. अप-डाउन टिकट बुक करने पर 10% की छूट दी जा रही है, जिससे यह सेवा और भी किफायती बन गई है. वॉल्वो और स्लीपर बसों की शुरुआत से यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा.
महाकुंभ के लिए राजस्थान से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं. रोडवेज ने इस बढ़ती मांग को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है. राजस्थान रोडवेज का यह कदम यात्रियों को न केवल बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहा है, बल्कि राज्य के धार्मिक मेलों के आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी को भी दर्शा रहा है.
अब जयपुर से प्रयागराज के लिए कुल सात बसें संचालित हो रही हैं. इनमें आधुनिक सुविधाओं से लैस बसें शामिल हैं, जो यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई हैं. रोडवेज की यह पहल महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहद लाभदायक साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें- सादुलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियारों एवं जिंदा कारतूस सहित 3 गिरफ्तार