ACB Raid RTO Officer: राजस्थान की राजधानी जयपुर में परिवहन विभाग में तैनात सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के 10 से ज्यादा ठिकानों पर ACB की टीम ने छापेमारी की है. एसीबी की टीम ने गुरुवार (23 जनवरी) को उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान तक कई ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया है. बताया जाता है कि RTO ऑफिसर रिश्वत के पैसों से धनकुबेर बन चुका था. लेकिन जब एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच शुरू की तो करोड़ों की संपत्ति मिली है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पांच टीमें राजस्थान के अलग-अलग शहरों और उत्तर प्रदेश के एक शहर में परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एटीआरओ) संजय शर्मा से जुड़े ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं. यह कार्रवाई शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के बाद की जा रही है. एसीबी के अधिकारी ने बताया कि शर्मा के खिलाफ मिली शिकायतों के आधार पर यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
जमीनों के साथ-साथ बैंकों में लॉकर भी...
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने संजय शर्मा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें उनके रिश्तेदारों और करीबी लोगों के घरों और जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. इस कार्रवाई में एसीबी को संजय शर्मा और उनके परिजनों के पास से करोड़ों की संपत्ति मिली है, जिसमें कृष्णा नगर में एक मकान, करणी नगर में एक प्लॉट, अलीगढ़ में एक भूखंड और मुरादाबाद में 25 बीघा जमीन शामिल है. इसके अलावा, संजय शर्मा ने अपने बच्चों को विदेश पढ़ने भेजा है और कई बीमा पॉलिसी में निवेश किया है. कई बैंक अकाउंट भी मिले हैं, जिनकी राशि का पता लगाया जा रहा है. साथ ही, 2 बैंक लॉकर का पता चला है, जिसे खुलवाया जाएगा.
10 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी
एसीबी ने संजय शर्मा के 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर चल और अचल संपत्ति का खुलासा किया है. यह कार्रवाई संजय शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद की गई है. अजमेर ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा ने बताया कि जयपुर, भरतपुर और मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) में शर्मा से जुड़े 10 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इनमें जयपुर के वैशाली नगर, श्याम नगर और पांच्यावाला में शर्मा के दोस्तों और अन्य लोगों के घरों पर भी छापेमारी हुई है. इसके अलावा, एसीबी की टीमें आरोपी अधिकारी के मुरादाबाद स्थित पैतृक गांव में तलाशी लेने के साथ-साथ उसके रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!